देहरादून। आम बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी होने के साथ ही फिक्स चार्ज को भी बढ़ाया गया है। ऐसे में अब हर महीने अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ेंगें।
हर महीने घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के फिक्स चार्ज में ही 15 से लेकर 20 रुपये प्रति किलोवाट तक का इजाफा कर दिया है।
पांच किलोवाट के उपभोक्ता को तो हर महीने 500 रुपये अकेले फिक्स चार्ज का ही भुगतान करना होगा।बिजली के ऐसे एक किलोवाट वाले उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, उन्हें प्रति फिक्स चार्ज 60 रुपये से बढ़ा कर 75 रुपये महीना देना होगा।
200 यूनिट तक बिजली खर्च पर फिक्स चार्ज 70 रुपये से बढ़ा कर 85 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया है। 400 यूनिट और इससे ऊपर तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को हर महीने 80 रुपये से बढ़ा कर 100 रुपये प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज देना होगा। जो पांच किलोवाट वाले उपभोक्ता के लिए 500 रुपये प्रति महीना तक बैठेगा।
एक सप्ताह बाद फिर रहें नए झटके को तैयार
विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी की गई नई दरों से उपभोक्ताओं को जबरदस्त झटका लगा है। इस झटके के बाद आम उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के भीतर दूसरे बड़े झटके के लिए भी तैयार रहना होगा। मई पहले सप्ताह में फ्यूल पावर सरचार्ज एडजस्टमेंट के नाम पर फिर बिजली दरों को बढ़ाया जाएगा। ये सरचार्ज एडजस्टमेंट हर महीने तय हो रहा है। इससे हर महीने बिजली की दरों को नए सिरे से तय किया जा रहा है। हर महीने जो भी बढ़ोत्तरी होगी, वो नई बढ़ाई गई दरों से ऊपर होगी।
यूपीसीएल की मांग से ज्यादा बढ़ाया फिक्स चार्ज
आयोग ने फिक्स चार्ज बढ़ाने में दिल खोल कर फैसला लिया। घरेलू श्रेणी में 100 यूनिट तक यूपीसीएल ने 70 रुपए प्रति किलोवाट फिक्स चार्ज बढ़ाने की मांग की थी। आयोग ने मांग से अधिक 75 रुपए प्रति किलोवाट का फैसला दिया। 200 यूनिट तक मांग 81 रुपए प्रति किलोवाट की थी, बढ़ाया 85 रुपए प्रतिकिलोवाट गया। 200 से 400 यूनिट वाली श्रेणी में मांग 93 रुपए प्रति किलोवाट की थी, जो बढ़ाया 100 रुपए प्रति किलोवाट गया।
कॉमर्शियल श्रेणी में फिक्स चार्ज अब 130 रुपये प्रति किलोवाट तक
कॉमर्शियल श्रेणी के उपभोक्ता को 25 किलोवाट तक फिक्स चार्ज 80 रुपए से बढ़ा कर 90 रुपए प्रति किलोवाट, 25 किलोवाट से ऊपर 90 रुपए से 100 रुपए प्रति किलोवाट किया गया है। 75 किलोवाट से ऊपर सिंगल प्वाइंट थोक आपूर्ति पर फिक्स चार्ज 110 रुपए से बढ़ा कर 130 रुपए प्रति किलोवाट किया गया।
एलटी इंडस्ट्रीज में फिक्स चार्ज 25 किलोवाट तक 170 रुपए से 185 रुपए प्रतिकिलोवाट किया गया। 25 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 175 रुपए से 185 रुपए प्रतिकिलोवाट किया गया। एचटी इंडस्ट्री में फिक्स चार्ज 1000 केवीए के लोड तक 390 रुपए से बढ़ा कर 410 रुपए प्रति केवीए किया गया। 1000 केवीए से ऊपर के लोड पर 460 रुपए से बढ़ा कर 480 रुपए प्रति केवीए फिक्स चार्ज किया गया।