राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दो महिलाओं ने जूनियर इंजीनियर (जेई) पर लाठी से हमला कर दिया। उन्हें गालियां भी दीं। यह मामला जिले के ब्यावरा का है। जहां बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद डेडलाइन तक बकाया राशि जमा नहीं करने पर जेई कनेक्शन काटने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान महिला और उसकी बेटी ने इंजीनियर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। परिवार के दूसरे सदस्यों ने सरकारी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया।
घटना की जानकारी देते हुए स्टेशन इंचार्ज ने कहा, ‘जमीला खातून, उनकी बेटी टीना, दामाद और परिवार के अन्य सदस्यों ने टीम पर तब हमला किया जब वे बकाए बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने के लिए उनके घर पहुंचे।’ उन्होंने बताया कि मां-बेटी ने टीम पर लाठी-डंडे से हमला किया जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने उन पर जातिसूचक टिप्पणी कीं।
जेई सागर मालवीय ने बताया कि 29 जनवरी को विजिलेंस टीम ने जमीला खातून पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए 98,207 रुपये की रिकवरी का भुगतान करने को कहा था। महिला ने 40 हजार रुपये जमा कर दिए थे, लेकिन वह पूरी रकम देने में असमर्थ थी। उसे 25 फरवरी तक बचे हुए 58,207 रुपए जमा करने थे। डेडलाइन के अंदर बची हुई राशि जमा करने में असफल रहने के बाद उसका बिजली कनेक्शन काटने का आदेश जारी किया गया था।
जोई ने कहा कि आदेश का पालन करते हुए टीम उनके घर पहुंची थी कि तभी उन पर हमला हो गया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, विद्युत अधिनियम और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है।