सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर बिजली बिल (Electricity Bill) वसूलने के नाम पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. बकाए बिल के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी एक बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे. विभाग के कर्मचारियों ने महिला के घर के सामान की कुर्की शुरू कर दी. तभी बाथरूम में नहाती हुई महिला आधे कपड़ों में से बाहर निकल आई और बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ी का पीछा करने लगी. इससे जुड़ा जब एक वीडियो पब्लिक में आया. तब संज्ञान लेते हुए आउट सोर्स दो कर्मचारियों को सस्पेंशन का नोटिस पकड़ा दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
ये अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी का है. जहां कौशल किशोर वार्ड में बिजली कर्मचारी कुर्की करने पहुंचे थे. बिजली कर्मचारी महिला के घर से पलंग, गाड़ी, सोफे और बाकी सामान साथ ले जा रहे थे कि तभी नहाती हुई बुजुर्ग महिला बाथरूम से आधे कपड़ों में बाहर निकली और बिजली कर्मचारियों को रोकने लगी. इस दौरान महिला ने पेटीकोट पहन रखा था और आधी साड़ी को अपने हाथ में ले रखा था. इससे जुड़ा जब एक वीडियो वायरल हुआ तब बिजली विभाग को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
19 हजार का बकाया बिल
बुजुर्ग महिला पर बिजली बिल का ₹19000 बकाया था जिसके लिए बिजली विभाग ने उन्हें पहले ही नोटिस दिया था. बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके घर में लगा बिजली का मीटर बहु के नाम पर है लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने महिला के एक न सुनी और सामान लेकर जाने लगें. बुजुर्ग महिला ने उसी हालत में काफी दूर तक गाड़ी का पीछा किया. महिला की हालत देख बाद में विभाग के कर्मचारियों को सामान छोड़कर वहां से खाली हाथ निकलना पड़ा.