हरिद्वार l धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आएंगे और अन्य राज्यों से लोगों का आना जारी है। लेकिन इस बीच हरिद्वार में जंगली जानवर सहित हाथियों का आतंक छाया हुआ है। खास तौर पर जंगली हाथी कुंभ मेले में एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रायवाला के रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि हाथी के आने से हड़कंप मच गया था और उसके कुछ दिन बाद ही हरिद्वार हर की पौड़ी के पास लालजीवाला में हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल था और अब देर रात हरिद्वार की रेलवे स्टेशन पर दो हाथी बेरोकटोक रेलवे स्टेशन और पटरी पर घूमते रहे लेकिन वन विभाग इन हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। गनीमत रही कि जिस वक्त हाथी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आया वहां यात्रियों की भीड़ नहीं थी। वरना तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था कुछ ही दूरी पर डी एफ फो का कार्यालय है और उनका कहना की ये क्षेत्र राजा नेशनल पार्क से लगा हुआ है जंगली जानवरों का यहां आना स्वाभिक है।