भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के साथ धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंत्री के गृह नगर खंडवा में उनकी दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहे बिंशू भालेराव ने लाखों रुपये की हेरा फेरी को अंजाम दिया है। शातिर तरीके से कैश बुक में एंट्री कर बिंशू ने अब तक 16 लाख से अधिक रुपये का गबन किया है। जांच में पता चला कि सिर्फ 10 हजार की नौकरी करते हुए मैनेजर करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। इतनी ही नहीं, वह अब तक चार शादियां भी कर चुका है। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरत में है।
दो दशक से गैस एजेंसी में है कार्यरत
जानकारी के मुताबिक, बिंशू भालेराव खंडवा के मालीकुंआ में मंत्री विजय शाह की दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में साल 1999 से कार्यरत है। मंत्री की बहू पद्मिनी दिव्यादित्य शाह एजेंसी की मुख्य मैनेजर हैं। गैस एजेंसी में आपरेटर सुभाष केसनिया ने असिस्टेंट बिंशू भालेराव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की, जिसके बाद मामले से पर्दा उठ सका।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि 1 अप्रैल 2020 से 16 सितंबर 2022 तक नौकरी के दौरान मैनेजर ने सेल्स आफिसर के नाम पर उधार वसूली की। बिना लिखा- पढ़ी के गैस चूल्हे और रेगुलेटर बेचे और फर्जी तरीके से कैश बुक मे एंट्री की। इस तरह आरोपित ने 16 लाख 21 हजार 670 रुपये का गबन किया।
बिंशू ने अब 4 शादियां रचाई
बताया जा रहा है कि बिंशू भालेराव अब तक चार शादियां भी कर चुका है, जिसमें एक पत्नी की मौत हो गई है। दूसरी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। खंडवा और इंदौर में उसकी पत्नियां अलग-अलग रहती हैं।
वन मंत्री विजय शाह की गैस एजेंसी में बिंशू भालेराव को सैलरी के तौर पर 10 हजार प्रतिमाह मिलती है। मगर उसके खाते में 16 लाख रुपए से अधिक की राशि पाई गई। इतना ही नहीं, शहर में उसके नाम पर मकान और मार्केट भी हैं, जिसकी कीमत करोड़ो में है। केवल गैस एजेंसी में फर्जीवाड़े से उसने अथाह संपत्ति अर्जित की। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने बिंशू के खिलाफ धारा 409 (अमानत में खयानत) और धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज कर छानबीन कर दी है।