चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन से पहले दो ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं, जिसने खेल जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को भी चौंका दिया है. इन दोनों बदलावों के कारण आईपीएल में अब 2 दिग्गज कप्तानों के युग का अंत हो गया है. इन दोनों बदलावों में एक अलग बात यह रही है कि एक कप्तान को हटाया गया है, जबकि दूसरे ने खुद कप्तानी छोड़कर दिग्गजों को चौंकाया है.
हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस (MI) के रोहित शर्मा और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के दिग्गज प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी की. इन दोनों ने ही अपनी कप्तानी में मुंबई और चेन्नई को 5-5 बार खिताब जिताया है. यानी अब तक हुए 16 सीजन में 10 बार तो यही दोनों कप्तान चैम्पियन बने हैं.
रोहित की जगह पंड्या को सौंपी MI की कप्तानी
रोहित ने 2013 से 2023 तक अपनी कप्तानी में मुंबई टीम को 5 बार खिताब जिताया है. जबकि धोनी ने पहले सीजन यानी 2008 से 2023 तक 5 बार चैन्नई टीम को चैम्पियन बनाया है. मगर आईपीएल 2024 सीजन से पहले मुंबई टीम ने 36 साल के रोहित को कप्तानी से हटाकर 30 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कमान सौंप दी है.
दूसरी ओर 42 साल के हो चुके धोनी ने खुद ही कप्तानी छोड़ दी. उन्होंने खुद ही 27 साल के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंप दी है. पंड्या ने इससे पहले अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को 2022 सीजन में चैम्पियन बनाया है. जबकि 2023 सीजन के फाइनल में पहुंचाया था. मगर गायकवाड़ IPL में पहली बार कप्तानी के रोल में नजर आएंगे.
धोनी ने खुद गायकवाड़ को सौंपी CSK की कप्तानी
मुंबई फ्रेंचाइजी ने ट्रेड के जरिए पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया और कप्तानी सौंप दी. दूसरी ओर चेन्नई टीम ने 2019 में गायकवाड़ को खरीदा था. तब से वो सीएसके के लिए ही खेल रहे हैं. गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है. जबकि जडेजा ने 8 और रैना ने 5 मैचों में कप्तानी की थी.
बतौर MI टीम के कप्तान रोहित का रिकॉर्ड
रोहित ने 2013 से 2023 तक अपनी कप्तानी में मुंबई टीम को 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019 और 2020) खिताब जिताया है. रोहित ने इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए IPL में 158 मैचों में कप्तानी की. जिसमें मुंबई टीम को 87 मुकाबलों में जीत दिलाई, जबकि 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 4 मैच टाई रहे.
बतौर CSK टीम के कप्तान धोनी का रिकॉर्ड
धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम ने IPL इतिहास में अब तक 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. इस दौरान सीएसके टीम ने 10 बार फाइनल खेला, जिसमें से टीम 5 बार खिताब जीतने में सफल रही. चेन्नई टीम ने यह सभी खिताब 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 सीजन में जीते हैं.