नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद अब इंग्लैंड की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो कि टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ है. दरअसल इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था. इस टीम ने साल 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया था लेकिन अब 30 साल बाद इस टीम ने अपने ही आंकड़े को बेहतर कर लिया है.
डकेट के दम पर बना रिकॉर्ड
नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. इस टीम ने पहला विकेट पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया था. क्राउली 0 पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद बेन डकेट ने ऑली पोप के साथ मिलकर अगली 23 गेंदों में टीम का स्कोर पचास पार कर दिया. बेन डकेट ने सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया जो कि उनकी सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी है. इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए ऑली पोप के साथ 106 रनों की साझेदारी की. बेन डकेट 59 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट शमार जोसफ ने लिया. डकेट के बल्ले से कुल 14 चौके निकले.
इंग्लैंड है वेस्टइंडीज पर हावी
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह वेस्टइंडीज पर भारी है. लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड की टीम पारी और 114 रनों से जीती थी. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 121 रन ही बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 371 रन बनाए. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 136 रन बना पाई और नतीजा ये हुआ कि इस टीम को पारी की हार मिली. बता दें ये मैच जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट था.