नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रही है। 12 साल बाद एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला गया था, जहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को जीत मिली थी। रोहित शर्मा की कोशिश एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की होगी।
किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका: भारत में होने वाले इस साल वर्ल्ड कप के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, इस पर बहस जारी है। बैटिंग ऑर्डर में काफी कुछ पहले से ही क्लियर है। लेकिन गेंदबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर कई तरह के सवाल फैंस के मन में हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होकर बाहर जाने के बाद ईशान किशन या संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।
युजवेंद्र चहल वर्सेज कुलदीप यादव: भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का रोल अहम हो जाता है। भारत के पास मौजूदा समय में कई स्पिनर मौजूद हैं। ऐसे में टीम किन स्पिन खिलाड़ियों पर भरोसा जताती है ये देखना दिलचस्प होगा। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को बाहर रखा जा सकता है। युजवेंद्र चहल के फॉर्म में गिरावट आई है, जबकि कुलदीप यादव पहले से बेहतर हुए हैं।
वसीम जाफर ने इस गेंदबाज पर जताया भरोसा: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इन दोनों गेंदबाजों को लेकर अपनी प्रतिक्रियां दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप में इन दोनों गेंदबाजों को एक साथ खिलाना काफी मुश्किल होगा। वसीम जाफर के मुताबिक कुलदीप यादव मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल से आगे हैं और आने वाले समय में अगर चहल बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते तो कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला आसान हो जाएगा।
दोनों गेंदबाजों का ऐसा है वनडे रिकॉर्ड: कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में कुल 81 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31.50 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 134 विकेट चटकाए हैं। जबकि युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए हैं। ऐसे में दोनों ही गेंदबाजों के बीच भारतीय टीम में जगह पाने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।