राजपुरा: एनटीएससी राजपुरा थीम “भ्रष्टाचार को ना कहें: राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध रहें” के साथ 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। एन.टी.एस.सी राजपुरा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान दिनांक 2 नवंबर को अपने सम्मेलन कक्ष में निबंध, स्लोगन, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया। एनटीएससी राजपुरा के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री राजेश जैन जी सभी अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षुओं को सतर्कता जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया।
श्री राजेश जैन ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि एनटीएससी राजपुरा मजबूत मूल्यों और नैतिकता द्वारा संचालित एक संगठन है और हमेशा उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयासरत रहा है। वरिष्ठ महाप्रबंधक ने सभी छात्रों को संबोधित किया और यह भी कहा कि आप युवा हैं और सारी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर हैं। आप सभी युवा आगे आएं और कहें कि कोई भ्रष्टाचार नहीं नहीं होने देंगे और जो रिश्वत ले रहे हैं या भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन्हें रोकें और देश के लिए प्रतिबद्ध रहे। वे पी.आई.डी.पी.आई के बारे में भी विस्तार से बताया कि जागरूक करने के लिए हमारे कार्यालय में विषय से संबंधित बैनर प्रदर्शित किए गए हैं। उन्होंने सभी छात्रों को संबोधित किया और पुरस्कार वितरण परिणाम कल यानि 03.11.2023 को घोषित किया जाएगा जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
इस अभियान में श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक की उपस्थिति में एनटीएससी राजपुरा के अधिकारी श्री राहुल सैनी प्रबंधक, श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक एवं संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।