नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के बाद अब वनडे फॉर्मेट में खेलना है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में मेजबान टीम के साथ मुकाबला करेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत को कुछ दिन का आराम मिला है. इसमें कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन को लेकर योजना तैयार करेंगे. टेस्ट मैच में बाहर बैठे कुछ खिलाड़ियों को वनडे में मौका मिलना भी मुश्किल लग रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मुकाबला ड्रॉ हो गया. भारत इस मैच को जीतने की कगार पर था लेकिन उसे वेस्टइंडीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक बांटने पड़े. टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी को और पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी.
कप्तान का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना मुश्किल
चयनकर्ताओं ने आईसीसी वर्ल्ड कप के टाइम पर ही होने वाले एशियन गेम्स के लिए चुनी गई टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड को दी है. टीम का कप्तान चुने जाने के बाद उन्होंने काफी खुशी जताई थी लेकिन वेस्टइंडीज में वह एक मौके के इंतजार में हैं. टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद भी वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. अब वनडे सीरीज के दौरान भी उनको मौका मिलना मुश्किल है. ऋतुराज गायकवाड़ ने एक वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में 19 रन और टी20 में उन्होंने 135 रन बनाए हैं.