नई दिल्ली: उत्तराखंड के 3500 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में पाई जाने वाली इस जड़ी बूटी को राजा-महाराजा ताकत बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते थे. इसे धरती की सबसे पावरफुल जड़ी बूटी कहना गलत नहीं होगा। इस जड़ी बूटी के हर टुकड़े में 100 गुना ताकत, जवान रहने के लिए खाते थे राजा-महाराजा, 60 में भी देगी 20 वाली पावर
उताराखंड के पिथौरागढ़ वाली रेंज के ऊंचे बर्फीले पहाड़ों पर एक खास जड़ी बूटी पाई जाती है जिसे ‘कीड़ा जड़ी’ के नाम से जाना जाता है। इसे ‘यारशागुंबा’ (Yarsagumba) भी कहा जाता है। यह जड़ी इतनी ताकतवर है कि पाने की चाहते में खून-खराबा तक हो चुका है। इसे हिमालयी वियाग्रा भी कहा जाता है।
कीड़ा जड़ी या यारशागुंबा क्या है? यह एक तरह की जंगली मशरूम है। यह एक खास तरह के कीड़े यानी कैटरपिलर्स के मरने के बाद उसके ऊपर उगती है। जिस कीड़े के कैटरपिलर्स पर ये उगता है उसका नाम हैपिलस फैब्रिकस है।
क्या यारशागुंबा ताकतवर चीज है? यह जड़ी बूटी भारत के अलावा चीन, तिब्बत और नेपाल में भी मिलती है। इसका सबसे पहले चीन को पता चला था और एक समय खिलाड़ियों को इसका सेवन कराया जाता था, जिससे उन्हें तुरंत ताकत मिलती थी।
ताकत का पावरफुल टॉनिक
florajournal (Ref) की एक रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि इसके स्वास्थ्य लाभ लगभग 1500 साल पहले से ही ज्ञात हैं, और प्राचीन काल में, इसे राजाओं और कुलीन लोगों द्वारा एक शक्तिशाली टॉनिक के रूप में लिया जाता था। इसके किसी भी दुष्प्रभाव की संभावना बहुत कम है। चलिए जानते हैं कीड़ा के क्या फायदे हैं और इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों है?
यारशागुंबा की कीमत
कुछ साल पहले तक इसकी 10 ग्राम की कीमत 5-6 लाख हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे इसकी खबर लोगों को मिलती गई तो इसकी डिमांड बढ़ने लगी। अब बताया जाता है कि इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये तक जा पहुंची है।