गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से आए बागियों पर खूब प्यार बरसाया, पार्टी ने ऐसे 17 विधायकों को टिकट दिया है जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे. आइए जानते हैं कि इनमें से पांच प्रमुख नाम कौन से हैं, जिन पर इस बार सबकी नजर रहेगी.
1- हार्दिक पटेल
पाटीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहे हार्दिक पटेल ने पिछले चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया था. इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हुए और प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए. इसी साल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा. यहां उन्हें कोई पद तो नहीं मिला लेकिन विरमगाम सीट से टिकट देकर कांग्रेस से बगावत का ईनाम जरूर दे दिया गया.
2- प्रद्युमनसिंह जडेजा
कच्छ जिले की अबडासा सीट से बीजेपी उम्मीदार प्रद्युमन सिंह जडेजा ने 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था, इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे और उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इस बार भी उनका मुकाबला कांग्रेस के मामदभाई जंग जाट और आम आदमी पार्टी के बसंत खेतानी से है.
3- हर्षद रिबदिया
गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में आने वाले हर्षद रिबदिया को भाजपा ने जूनागढ़ की विसावदर सीट से उम्मीदवार बनाया है. हर्षद इस सीट से सिटिंग विधायक हैं. वह पाटीदार समुदाय के बड़े नेता हैं. उनका मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस के करसन भाई और आम आदमी पार्टी की भूपत भयाणी से है.
4- भगवान बराड़
अहीर समुदाय के बड़े नेता भगवान बराड़ ने भी इसी साल कांग्रेस को अलविदा कह दिया था. बीजेपी ने उन्हें तलाला विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. गिर सोमनाथ जिले की तलाला विधानसभा सीट से भगवान बराड़ सिटिंग विधायक हैं. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के मनीष सिंह डोडिया और आम आदमी पार्टी के देवेंदर सोलंकी से है.
5- अश्विन कोटवाल
कांग्रेस में दिग्गज नेता रहे अश्विन कोटवाल को बीजेपी ने खेड़ब्रह्मा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वह भी हार्दिक पटेल की ही तरह इसी साल मई माह में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनका मुकाबला कांग्रेस के तुषार चौधरी और बिपिन गमोती से है.