ऋषिकेश: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे आज तीर्थ नगरी ऋषिकेश. देहरादून रोड स्थित ब्यापार भवन में पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में शामिल हुए रावत.” इस दौरान उन्होंने इस तरफ के कैम्प के आयोजनों की प्रशंसा की है. कहा रक्त का अभाव हुआ था कुछ समय पहले, रक्तदान करें टीकाकरण से पहले एक मुहीम सी चल पड़ी है अब प्रदेश में रक्तदान की, अब रक्त बैंक कह रहे हैं थोड़ा स्लो कीजिये, आवश्यकता से अधिक रक्त आ रहा है. 14 जून रक्दाता दिवस है उस दिन भी अनेक जगहों पर कैंप होंगे, लेकिन आवश्यकता के अनुसार कैंप लगाये जायेंगे अब, लगातार हम रक्त बैंकों के संपर्क में हैं और कल हरिद्वार में हैं फिर 14 जून को भी होंगे कार्यक्रम इस तरफ से. उन्होंने आश्वस्त किया राज्य में रक्त की कमी नहीं होने दी जाएगी.
रिस्पना नदी (ऋषिपर्णा) मामले में कहा –
रिस्पना नदी के मामले में कहा, रिस्पना टू ऋषिपर्णा- क्योँकि जब तक यह ऋषिपर्णा थी तब 12 महीने पानी था, अभियान का नाम दिया रिस्पना टू ऋषिपर्णा- उस नदी को पुनर्जीवित करने का टारगेट रखा गया, बृक्षारोपण, जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया. इसी तरह से अल्मोड़ा में कोशी नदी का मामला था, वहां पर भी हमने जन सहयोग से काम किया. कई लाख पौधों का रोपण किया गया. सरकारी बिभागों ने तो किया ही. मैं समझता हूँ ऐसे वाटर शेड डेवलप होंगे ये आने वाले समय में बच्चे कम्युनिटी फारेस्ट पर काम करेंगे उस पर रिसर्च करेंगे. ऐसा मुझे विशवास है.
ब्यापारियों/बाजार पर कहा-
वैक्सीनेशन हो गया जिनका, देखिये, खोलना तो है ही, स्वास्थय सम्बन्धी ब्यवस्थाएँ उनको भी देखना चाहिए., कुछ दिन की बात है,जीवन से बड़ा कोई चीज नहीं है. मुझे लगता है बहुत जल्द सरकार इस पर निर्णय लेगी, मैंने चिट्ठी लिखी मुख्यमंत्री जी को, यात्रा है जो जिनको डबल वैक्सीनेशन हो चुका है उनको जाने दिया जाना चाहिए, उनके लिए यात्रा खोल देनी चाहिए उन लोगों के लिए. पुरोहित हैं उनको भी डबल वैक्सीनेशन कर देना चाहिए. ताकि उनको कोई समस्या न हो. लोगों का ईश्वर पर विश्वास है उन लोगों को आत्मिक सुख मिलेगा जो जायेंगे, ब्यापारी, व् अन्य समाज है उनको भी राजस्व की प्राप्ति होगी आर्थिक लाभ होगा. शनै-शनै खोलना चाहिए. उन्होंने ऋषिकेश के परिवहन ब्यापारियों की समस्याओं पर कहा पिछली बार हमने एक-एक हजार रुपये आर्थिक सहायता दी थी. हालांकि जो नुक्सान हुआ उसकी भरपाई करना मुश्किल है, ऐसे में कहीं न कहीं उनको लगना चाहिए सरकार उनके साथ है. कुछ न कुछ होना चाहिए”.
टोल प्लाजा मामले में संज्ञान में नहीं लिया गए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था उस मामले में बोले-
देखिये, ये जितने भी सड़कें बन रही हैं ये बिल्ड एंड ऑपरेट मोड में बन रही हैं. निजी कंपनियां बना रहे हैं बैंकों से कर्जा ले कर इन सड़कों को, गाड़ियों का तोड़ फोड़ बच रहा है आज. अच्छी सड़कें बन रही हैं. अब हम कम समय पर पहुँच रहे हैं जगह पर. बुजुर्ग, प्रेग्नेंट लेडी हैं उनका भी ध्यान रखना चाहिए ,डाटा देखेंगे तो आप कितना नुक्सान होता है देश को. अगर कुछ सुविधाएं मिल रही हैं पैसा खर्चा कर के तो इसमें बुरा नहीं है. नियम कायदे कानून के तहत बन रहे हैं तो उनके बनने देना चाहिए.
निति आयोग के SDG इंडेक्स में लॉ एंड आर्डर मामले में उत्तराखंड नंबर एक पर आने पर कहा-पुलिस में रिफार्म किये हमने, थाना निधि बनायी हमने. पहला राज्य था हमारा ऐसे करने वाला देश में. एक लाख जिले को मिलता था, ब्यवस्था नहीं होती थी वह ना काफी था खर्चे के लिए पुलिस के लिए. थाना निधि बनाने से काफी फायदा हुआ. अपराधी को पकड़ना है आप पीछा कीजिये, हवाई जहाज से जाना है तो जाइये, लेकिन अपराधी को पकड़िए, अपराधी की स्पीड बहुत तेज होती है. कहने का मतलब है, पुलिस को सुविधायें नहीं देंगे तो कैसे होगा ? टॉप 10 देश के थानों में से उत्तराखंड के थाने आये हैं बड़ी बात है. हमने पुलिस की परेशानी को समझा, उनको समर्थन दिया. जो प्रयास किये हमने आप देखेंगे 20 सालों के इतिहास में पिछ्ला साल है लक्ष से अधिक हमने टारगेट अचीव किये हैं. सड़कों के निर्माण, हॉस्पिटल निर्माण, स्कूल को लेकर जो कदम उठाये गए हैं, जल संसाधन, महिलाओं के मजबूत बनाने के लिए के लिए. ख़ुशी की बात है अब उसका परिणाम नजर आ रहे हैं.
कोरोना योद्धा अवार्ड :
कोरोना योद्धा का अवार्ड दिया गया पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को. जो रक्त दान के मामले में ऋषिकेश में सबसे ऐक्टिव रहते हैं और दूसरों की मदद करते हैं हमेशा. उनको मोमेंटो देकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया.
हनी सिंघल ने बताया स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान कुल 44 लोगों ने रक्तदान किया कैंप में. इस दौरान नगर निगम महापौर अनीता ममगांई, पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, सुदामा सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, नगर निगम पार्षद राजेंद्र बिष्ट,अनिकेत गुप्ता, कपिल गुप्ता, अमन खदरी वाले, विनोद भट्ट, दीनदयाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता,घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा, शिव सिंह बिष्ट, मनीष अग्रवाल,हनी सिंघल व् भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल महामंत्री पंकज शर्मा भी मौजूद थे।
वहीँ पूर्वं राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों, नेताओं, सम्बंधित अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों व् आम जन के सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है.