बेदाग और चमकता चेहरा भला किसे पसंद नहीं होता है. फेस को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए अधिकतर लोग तमाम तरह के टिप्स अपनाते हैं. खासकर लड़कियां तो अपने चेहरे पर पड़ने वाले दाग-धब्बों से परेशान हो जाती है और इसे हटाने के लिए कई उपाय भी अपनाती हैं. इसमें से एक मुल्तानी मिट्टी भी है, लेकिन यह जरूर नहीं है कि ड्राई स्किन वाले लोगों को भी यह मिट्टी शूट करें. तो आइए जानते हैं कि ड्राई स्किन वाले लोगों को मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कैसे करना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदे हैं.
ड्राई स्किन होने पर मुल्तानी मिट्टी का ऐसे करें उपयोग
अगर आपके चेहरे की स्किन ड्राई है तो आप मुल्तानी मिट्टी में शहद और अंगूर का रस मिलाकर लगा सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर नमी तो आएगी ही साथ ही आपका चेहरा ग्लो करेगा.
कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी
सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें. इसके बाद मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर लें. इसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसे तैयार करने के बाद एक पतली परत चेहरे पर लगा लें. फिर इसे 5 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें. जब सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो लीजिए.
मुल्तानी मिट्टी फेस पर लगाने के फायदे
- बता दें कि जिन लोगों की बहुत ज्यादा ऑयली स्किन है उनकी स्किन ठीक हो जाती है. साथ ही डेड स्किन भी निकल जाती है.
- चेहरे के पोर्स को भी मुल्तानी मिट्टी खोलती है. अगर आपको ब्लैकहेड्स का समस्या है तो इसका फेस पैक लगाने से जरूर राहत मिलेगी.
- इसे लगाने से चेहरे की स्किन टाइट होती है. गर्मियों में हो जाने वाले टैन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाते समय उसमें नारियल का पानी मिलें. इससे आपका सेन टैन खत्म हो जाएगा.