फेसबुक पर आपने ग्रीन कलर का एक डॉट देखा होगा। इसका मतलब होता है कि यूजर एक्टिव है। कई लोग इसे छिपाना चाहते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते कि किसी को पता लगे कि वो एक्टिव हैं। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि फेसबुक पर आप एक्टिव स्टेटस कैसे हाइड कर सकते हैं।
फेसबुक पर कैसे छिपाएं एक्टिव स्टेटस: वेब पर-
- स्टेप 1: फेसबुक वेबसाइट पर जाएं औरमेन पेज के मैसेंजर टैब को ओपन करें।
- स्टेप 2: मैसेंजर विंडो के राइट साइड में तीन डॉट्स होंगे। इन पर क्लिक करें। फिर Preferences का चुनाव करें।
- स्टेप 3: अब एक पॉप-अप मेन्यू दिखाई देगा। एक्टिव स्टेटस को डिसेबल कर दें।
आपका Ex कर रहा है FB पर आपको Stalk? ऐसे करें पता
Android पर-
स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर फेसबुक ऐप खोलें। राइट साइड में मैसेंजर बटन पर टैप करें। आपके पास मैसेंजर ऐप होनी चाहिए।
स्टेप 2: मैसेंजर ऐप में चैट्स पर जाएं। फिर, मैसेंजर सेटिंग में जाएं और एक्टिव स्टेटस विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 3: इसके जब आप टॉगल एक्टिव करेंगे तो आपका एक्टिव स्टेटस बंद हो जाएगा।
आईफोन और आईपैड पर-
स्टेप 1: अपने आईओएस डिवाइस पर फेसबुक ऐप ओपन करें। स्क्रीन के नीचे राइट साइड तीन डॉट्स पर टैप करें।
स्टेप 2: Settings and Privacy सेक्शन पर जाएं और सेटिंग पर टैप करें।
स्टेप 3: प्राइवेसी सेक्शन में एक्टिव स्टेटस पर टैप करें। इसे डिसेबल कर दें।