नई दिल्ली: साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने डेटा लीक को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि डेटा लीक में एक लाख फेसबुक यूजर्स खतरे में है। यानी डेटा सिक्योरिटी में सेध का ये नया मामला सामने आया है। नई दिल्ली स्थित टीम ने इसको लेकर नई रिपोर्ट दी है और इसमें कहा गया है कि 1 लाख नए फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। ये डेटा लीक ब्रीच फॉरम पर भी उपलब्ध है।
साइबर पीस ने कहा, ‘डेटा में पूरा नाम, प्रोफाइल, इमेल, फोन नंबर और लोकेशन की जानकारी शामिल है।’ पर्सनल डिटेल की मदद से स्कैमर्स को बढ़ावा मिल सकता है। यानी यूजर्स को काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। हालांकि अभी तक इस लीक के लिए जिम्मेदार यूजर्स का नाम सामने नहीं आया है। साइबर पीस ने दावा किया कि अभी फेसबुक को इस पर कमेंट करना है।
अभी तक इसकी जांच चल रही है कि ये डेटा किसने लीक किया है और साइबर क्रिमिनल ग्रुप की पहचान भी की जा रही है। इससे एक बार फिर डेटा सुरक्षा का मुद्दा गरमा गया है और हर कोई इसके बारे में बात कर रहा है। डिजिटल स्पेस में भी सवाल खड़े हो गए हैं कि सोशल मीडिया पर यूजर्स की जानकारी कितनी सुरक्षित है। रिसर्चर्स ने कहा कि यही वजह है कि आपको भी इसको लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत है।
मेटा ने किया था खुलासा
इससे पहले भी मेटा की तरफ से खुलासा किया गया था कि स्कैमर्स की निगाह सोशल मीडिया यूजर्स पर है। यही वजह है कि हर यूजर को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। यही वजह है कि मेटा की तरफ से समय समय पर सिक्योरिटी को लेकर नए कदम उठाए जाते हैं। फेसबुक यूजर्स अपनी सभी जानकारी को इसमें शामिल करते हैं। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद यूजर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है।