नई दिल्ली। फेसबुक आजकल ज्यादातर यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। यह लोगों से अपडेट रहने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है हालांकि अगर इसे सावधानी से इस्तेमाल ना किया जाए इसकी वजह से आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। बहुत सारे लोग जो फेसबुक पर एक्टिव हैं उन्हें यह नहीं पता है कि अगर यहां पर सावधानी हटी तो दुर्घटना कभी भी घट सकती है। कुछ लोग फेसबुक पर कुछ भी लिखने या शेयर करने से पहले यह नहीं सोचते हैं कि इसका आंसर क्या पड़ेगा और फिर उन्हें कई बार गंभीर परिणाम झेलने पड़ते हैं। अगर आप भी इन चक्रों में नहीं फंसना चाहते हैं तो आज हम आपको फेसबुक की उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करना आप को जेल भिजवा सकता है।
अपशब्दों का इस्तेमाल
अगर आप लगातार अपने पोस्ट के जरिए किसी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसा करना आप को जेल की सलाखों के पीछे भिजवा सकता है। अगर इन पोस्ट की जानकारी आईटी सेल तक लग जाए तो आप कानून के हत्थे चढ़ जाएंगे। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो फौरन ही अपनी इस आदत को बदल डालिए।
आपत्तिजनक पोस्ट
भले ही आप अपने विचार किसी पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहे हैं लेकिन अगर वह पोस्ट आपत्तिजनक है या फिर उसमें कुछ ऐसा लिखा गया है जो किसी व्यक्ति संप्रदाय या फिर किसी संस्थान की छवि को धूमिल करता है तो ऐसे पोस्ट आप को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकते हैं।
आपत्तिजनक वीडियो या फोटो
कुछ लोग अपने फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक फोटो या वीडियो पोस्ट करते हैं जिन पर किसी को भी एतराज हो सकता है। ऐसे फोटो वीडियो को वैसे तो फेसबुक पहले ही बन कर देता है लेकिन अगर फिर भी यह डिलीट ना किए जाए तो इन पर पुलिस कार्यवाही की पूरी संभावना रहती है ऐसे में आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए।
फैक्टलेस जानकारी
लोग सबसे पहले पोस्ट करने के चक्कर में कई बार फैक्टलेस जानकारी अपने पोस्ट में डाल देते हैं जिनकी वजह से लोगों को दिक्कत हो सकती है ऐसे में कभी भी कुछ पोस्ट करने से पहले सब से जरूरी काम यह होता है कि उसके बारे में या उस विषय के बारे में अच्छे से जान ले और समझ ले क्योंकि यह आप को जेल पहुंचा सकता है।
खबर इनपुट एजेंसी से