नई दिल्ली l वाराणसी में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर नकली वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बरामद किया है. एसटीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट की सप्लाई कई प्रदेशों में करते थे. बरामद नकली वैक्सीन और कोविड टेस्टिंग किट की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है.
एसटीएफ के मुताबिक, 2 फरवरी को नकली कोविशील्ड और zycov d वैक्सीन के साथ ही नकली कोविड टेस्टिंग किट बड़े पैमाने पर बनाए जाने का इनपुट मिला था. इसके बाद पुलिस ने राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों के पास से नकली टेस्टिंग किट, नकली वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया. पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा, अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था और अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है.
खबर इनपुट एजेंसी से