देहरादून। प्रदेश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की अंतिम विदाई यात्रा में प्रशंसकों व स्थानीय क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी और हरिद्वार में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और जहां उनके बेटे ने मुखाग्नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गये।
हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई के आवास पर कलाकार, राज्य आंदोलनकारी, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह ही उनके आवास में पहुंचना शुरू हो गये थे और वहां से उनकी अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए निकाली गई और सभी प्रशंसकों ने नम आंखों से हास्य कलाकार घनानंद को अंतिम विदाई दी।
बीतों दिनों से हास्य कलाकार घन्ना भाई महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती थे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हास्य कलाकार घनानंद को बचाने के लिए डॉक्टरों ने बेहतर प्रयास किए लेकिन बीते रोज दोपहर को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, और जिससे उनका निधन हो गया और वह करीब 72 वर्ष के थे। इससे पूर्व हास्य कलाकार घनानंद को महंत इंद्रेश अस्पताल में गहन चिकित्सा के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और जहां पर उनका निधन हो गया।
हास्य कलाकार घनानंद की मृत्य से कला व संस्कृति जगत में शोक की लहर दौड़ पडी और इस दौरान उनके लाखों प्रशंसक व्यथित हो गये। उत्तराखंड की लोक संस्कृति और हास्य अदाकारी में घनानंद का नाम बेहद सम्मानजनक से लिया जाता था। इस दौरान सोशल मीडिया पर अब उनके प्रशंसकों ने हास्य कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित करनी शुरू कर दी है।
इस दौरान तबियत ज्यादा खराब होने पर चार दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया था। हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबमों में काम किया। गढवाली फिल्म घर जवें फिल्म से उन्होंने अपनी लोकप्रियता हासिल हुई थी। उन्होंने राजनीति में भी अपने कदम रखे और भाजपा के टिकट पर 2012 में उन्होंने पौड़ी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
आज वह संसार से हमेशा के लिए विदा हो गये और अब उनकी यादें ही शेष रह गई। इस दौरान राजनैतिक दलों के लोगों ने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया। इस अवसर पर अनेक गढ़वाली फिल्मों से जुडे हुए निर्माता, कलाकार, राज्य आंदोलनकारी, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, प्रशंसक, क्षेत्रवासी हास्य कलाकार घनानंद की अंतिम विदाई यात्रा में शामिल हुए और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान अनेक प्रशंसक शामिल रहे।