उपजाऊ खेती करने के लिए अब डूंगरपुर के किसान गोबर की खाद से कम्पोस्ट खाद तैयार करेंगे. इसमें इन किसानों की मदद करेगा कृषि विभाग करेगा. कृषक कल्याण कोष के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तह वित्तीय वर्ष 2023- 24 में जिले में 700 कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत कृषि विभाग की ओर से चयनीत किसानों को निःशुल्क कम्पोस्ट किट उपलब्ध करवाए जाएंगे. जिनके आधार पर किसान साधारण गोबर की खाद से सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार कर सकेंगे.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
कम्पोस्ट यूनिट स्थापित करने के इच्छुक काश्तकार को राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद चयनित काश्तकारों को विभाग की ओर से चार बैग एएसपी खाद के उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे लेकर विभाग इन बैंगों की अनुदान राशि अधिकतम 1500 रुपए बतौर अनुदान देय होगा. अगर राशि 1500 रुपए से अधिक हुई तो अतिरिक्त राशि काश्तकार को वहन करनी होगी.
ऐसे तैयार होगा सुपर कम्पोस्ट खाद
जमीन के अंदर दो आयताकार गड्ढे (पिट) बनाने होंगे. प्रत्येक गड्ढे की साइज 12 गुना 5 गुना 3 फीट रखनी होगी. दोनों गड्ढों का उपयोग इस प्रकार करना है कि पहले एक गड्ढे में पादक अवशेष व गोबर की खाद तथा 100 किलोग्राम एसएसपी उर्वरक डालना है और उसमें पर्याप्त नमी बनाए रखनी होगी. जब यह गड्ढा पूरा भर जाएं तो इसको मिट्टी से अच्छी तरह ढक कर अगले तीन माह तक इसको सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार होने के लिए छोड़ देना होगा.
इस तीन माह की अवधि में दूसरे गड्ढे में भी पादप अवशेष, गोबर की खाद एवं 100 किलोग्राम एसएसपी उर्वरक डालते रहना होगा. जब यह गड्ढा पूर्णरूप से भर जाए तो इसको भी मिट्टी से अच्छी तरह से ढककर सुपर कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए आगामी तीन माह के लिए छोड़ देना होगा. गड्ढे में सुपर कम्पोस्ट तैयार हो चुका होगा उस तैयार सुपर कम्पोस्ट को बाहर निकाल कर खेतों में उपयोग में लिया जा सकता है. इसके बाद इसी गड्ढे को वापस सुपर कम्पोस्ट तैयार करने पहले की तरह कार्य प्रणाली को अपना कर सुपर कम्पोस्ट तैयार करने उपयोग में लिय जा सकता है.