सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में झांसी रोड पर स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा किले के शीशमहल पर केरल की फैशन माडल रेशमी आर नायर के फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड होने के बाद प्रसारित हो रहे हैं। फैशन माडल अपने अश्लील फोटोशूट के लिए जानी जाती है। इंटरनेट मीडिया पर उनके इस तरह के कई फोटोशूट अपलोड है। खास बात ये है कि शीशमहल में जहां ये फोटोशूट किया गया है, वह ऐतिहासिक स्थान तो है ही, साथ में यहां पर हनुमान जी का प्राचीन मंदिर और अनगढ़ देवी का मंदिर भी है। इसमें स्थानीय लोगों की अटूट आस्था है। फोटोशूट प्रसारित होने के बाद इसकी आलोचना हो रही है।
शिवसेना ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। वहीं यह फोटो शूट जुलाई माह का बताया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर अपलोड दूसरे फोटो से पता चलता है कि रेशमी आर नायर अपने पति के साथ इंडिया टूर पर निकली थी और उन्होंने देश के कई पर्यटक और धार्मिक स्थानों पर फोटोशूट किया है। इसमें अर्धनग्न और बिकनी फोटोग्राफ्स के अलावा कई अश्लील फोटोग्राफ्स हैं। जुलाई महीने में वे जब नेशनल हाइवे 44 से गुजरी होगी, जो कश्मीर से कन्याकुमारी को जोड़ता है।
इसी हाइवे पर सागर का ऐतिहासिक और प्राचीन किला स्थित है। यहीं शीश महल पर उन्होंने फोटो शूट कराया। इस संबंध में शिवसेना के उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी का कहना है कि माडल रेश्मी आर नायर की यह हकरत बहुत ही निंदनीय है। इस मामले को लेकर शिवसेना सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा उनके खिलाफ एसपी सागर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में फैशल माडल रेश्मी आर नायर पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की जाएगी। इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी का कहना है कि उनके यहां अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। इंटरनेट मीडिया में इस तरह के फोटो अपलोड होने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी ले रहे हैं।