गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरों की किस्मत दांव पर लगी है. इनमें पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल, पायल कुकरानी समेत कई चेहरे हैं. सबसे ज्यादा नए उम्मीदवार आम आदमी पार्टी ने उतारे हैं. न्यूज एंकर से राजनेता बने ईसुदान गढ़वी को तो पार्टी ने सीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित किया है. आइए जानते हैं गुजरात की राजनीति में कदम रख रहे पांच नए चेहरों के बारे में.
1- हार्दिक पटेल
पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने इसी साल भाजपा की सदस्यता ली थी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे. बीजेपी ने उन्हें विरमगाम सीट से टिकट दिया है. वह पहली बार किसी चुनाव में उतर रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के लखाभाई और आम आदमी पार्टी के कुंवर जी ठाकोर से है.
2- पायल कुकरानी
नरोदा पाटिया से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं पायल कुकरानी पहली बार सियासी समर में कूदी हैं. कुकरानी पेशें से डॉक्टर हैं. उन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है. पायल नरोदा में हुए दंगा के आरोपी मनोज कुकरानी की बेटी हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला एनसीपी उम्मीदवार मेघराज डोडवानी और आम आदमी पार्टी के ओम प्रकाश तिवारी से है.
3- रिवाबा जडेजा
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी पहली बार सियासी समर में किस्मत आजमा रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा से है. बीजेपी ने दिग्गज नेता धर्मेंद्र भाई जाडेजा का टिकट काटकर उन्हें मौका दिया है. रिवाजा जडेजा की ननद नैना भी उनके खिलाफ प्रचार कर रही हैं.
4- ईसुदान गढ़वी
न्यूज एंकर से राजनेता बने इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी ने खंभालिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है. नए चेहरों में वे अकेले एक उम्मीदवार हैं जो पार्टी की ओर सीएम फेस भी घोषित किए गए हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रम माडम से है जो सिटिंग विधायक हैं. बीजेपी ने यहां से मुलुभाई बेरा को टिकट दिया है.
5- गोपाल इटालिया
पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल के करीबी रहे गोपाल इटालिया ने सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से पर्चा भरा है. वह आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी करने के चलते वे विवादों में भी रहे थे. उनका मुकाबला बीजेपी के विनोद भाई मोरडिया और कांग्रेस के कल्पेश हरजीवन भाई से है.