नैनीताल l मामला नैनीताल का है। यहां चार बच्चों के बाप ने युवती को अपने झांसे में फंसाया। उसके परिवार वालों को भी बरगलाया और सगाई रचा डाली। पांच अप्रैल को शादी की तारीख भी तय कर दी गई थी। लड़की वालों की ओर से जैसे ही सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की गईं, उनके पास फोन आने शुरू हो गई। लोगों ने उनसे जो कहा, उसकी सच्चाई जानकार परिवालों के होश उड़ गए। लड़की वालों के किसी परिचित ने उसकी पत्नी और चार बच्चों के साथ तस्वीर लड़की वालों को भेज दी। युवती ने नैनीताल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस से की गई शिकायत में लड़की ने बताया कि बीते माह उनकी परिचित एक महिला एक लड़के का रिश्ता लेकर उनके घर आई। लड़के ने अपना नाम रियाजुद्दीन बताया। उसने अपना पता मल्लीताल सीआरएसटी स्कूल के पीछे का बताया। बातचीत आगे बढ़ने के बाद रियाजुद्दीन अपने एक भाई को लेकर 14 मार्च को उसे देखने उनके घर आ गया। इस पर रियाजुद्दीन के भाई ने यह कहकर उसके माता-पिता को मना लिया कि उसकी मां किसी अन्य लड़की से उसकी शादी कराना चाहती है, इस वजह से वह नहीं आएगी।
इसके बाद लड़की वालों ने रमजान के बाद शादी तय करने की बात कही तो तो लड़का पक्ष जल्दी शादी करने का दबाव बनाने लगा। शादी के लिए पांच अप्रैल की तारीख तस कर ली गई थी। 28 मार्च को सगाई हो गई। इसमें उनके द्वारा दो लाख रुपये और कपड़े सगुन के तौर पर दिये गए। सगाई समारोह के दौरान खींची गई फोटो लड़की पक्ष के लोगों ने वाट्सएप स्टेट्स पर लगाई गई।
जिसे देख किसी रिश्तेदार का फोन आया और बताया कि यह आदमी तो पहले से ही शादीशुदा है। उसके चार बच्चे भी हैं। उसने रियाजुद्दीन की पूर्व पत्नी और बच्चों के साथ फोटो भी भेज दिये। पुलिस के मुताबिक आरोपी मूल रूप से पीलीभीत निवासी है। वह वर्तमान में मल्लीताल रह रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।