मनोज रौतेला की रिपोर्ट
ऋषिकेश : ऋषिकेश इलाके में खदरी इलाके में फिर कैद हुई तस्वीरें CCTV में मादा लेपर्ड की. असल में कई दिनों से यहाँ पर लेपर्ड की खबरें आ रही थी. ग्रामीण भी और वन बिभाग भी इस बात से परेशान था की कहीं किसी पर हमला न कर दे ये. क्योँकि छोटे बच्चे साथ होंगे से मादा लेपर्ड कभी भी और किसी भी समय हमला कर सकती है. अब देर रात और आज सुबह फिर दिखी लेपर्ड अपने तीन बच्चों के साथ.
ऋषिकेश रेंज के रेंजर मर्हेन्द्र सिंह रावत से जब नेशनल फ्रंटियर ने बात की तो बताया की पहले हम सोच रहे थे की दो बच्चे हैं लेकिन अब सीसीटीवी में कैद होने के बाद तस्वीरों में साफ़ हो गया है ये दो नहीं बल्कि तीन बच्चे है मादा लेपर्ड के साथ. जहाँ तक लोकेशन की बात है एक तरफ घना गन्ने का खेत है और दूसरी तरफ आम का बाग़ ही. ऐसे में आज भी एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी ट्रंकुलाइज करने लेकिन दिक्कत आ रही थी घने खेत को देखते हुए. वहीँ रावत ने बताया की दो पिंजरे ही लगाए हैं वन बिभाग ने लेकिन कैद नहीं हुई अभी तक पिंजरे में. वहीँ वन बिभाग की दो टीमों की गश्त रात को लगातार जारी है. वन बिभाग ने दो टीमें लगा दी गयी है क्षेत्र में. ताकि आम जन की सुरक्षा हो सके. क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना चौहान ने इससे पहले ज्ञापन भी सौंपा वन बिभाग को और मांग की थी इसको या तो पकड़ा जाए या फिर क्षेत्र से सेफ पैसेज दिया जाये.ताकि ग्रामीण खौफ में न रहें करके. वहीँ उन्होंने कहा आने वाले दिनों में एक्सपर्ट की टीम बुलाई गयी है ताकि इसको पकड़ा जाए.
हालाँकि वन्य जीव एक्सपर्ट त्रिकान्त शर्मा की मानें तो यह लेपर्ड काफी सॉफ्ट और शांत नेचर की लग रही है. गनीमत रही इतने दिन हो गए हैं मादा लेपर्ड इलाके में घूमते हुए बच्चों के साथ लेकिन इसने किसी पर हमला नहीं किया है. लेकिन लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. अकेले में क्षेत्र में न निकले रात के समय और देर रात या तड़के उस क्षेत्र में अकेले न निकले तो बेहतर है. हालाँकि वन विभाग की गश्त जारी है.