उज्जैन : उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ महिलाएं आपस में भिड़ गईं. महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. महिलाओं ने एक-दूसरे को घसीट-घसीटकर मारा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें आसपास के दुकानदारों को बीच-बचाव करते देखा जा सकता है.
बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में शामिल महिलाएं महाकाल मंदिर के बाहर रुद्राक्ष की मालाएं बेचती हैं. वो सभी उज्जैन के आसपास किसी गांव रहने वाली हैं. महिलाओं के बीच पहले भी इस तरह की मारपीट हो चुकी है. हालांकि, ताजा घटनाक्रम से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
रुद्राक्ष की माला और अन्य सामग्री बेचती हैं
ताजा मामले को लेकर एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. महिलाओं के बीच विवाद का क्या कारण है, यह अभी जानकारी में नहीं है. ये महिलाएं महाकाल मंदिर के आसपास रुद्राक्ष की माला और अन्य सामग्री बेचती हैं.
‘पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना’
पूर्व में भी इस प्रकार की एक घटना हुई थी. महिलाओं में आपस में विवाद हुआ था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई की थी. महाकाल लोक में बहुत सारे श्रद्धालु आ रहे हैं, इसलिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपनी आजीविका चलाने के लिए यहां आकर पर सामान बेचती हैं. इस दौरान विवाद की घटनाएं भी होती हैं.