मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर आजकल बच्चे पर आधारित फिल्म ऑब्सेस यानी की जूनून की शूटिंग जारी है. ऐसे में हर कोई इस फिल्म की रिलीन को लेकर उत्सुक है. फिल्म एक ल्म एक बच्चे पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक बच्चे का अपहरण हो जाता है और उस बच्चे को अपहरणकर्ता पूरे उत्तराखंड में ईधर से उधर छुपाता फिरता है। फिल्म में इसी लुका-छुपी के ताने बाने को दर्शाया गया है। और इसी लुका छुपी में पूरे उत्तराखंड का भ्रमण दर्शाया गया है।
एक बार फिर से लॉक डाउन के बाद उत्तराखण्ड की तरफ बॉलीवुड आ रहा है. फिल्म के लिए शानदार लोकेशन उत्तराखण्ड में हैं. उसी का फायदा बोलीवूड अब ले रहा है. इससे ने केवल उत्तराखण्ड बल्कि विश्व पटल पर राज्य के खुबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे. ऋषिकेश के अलावा अन्य जगहों पर भी शूटिंग हो रही है. इससे पहले कई फिल्मों की शूटिंग लॉक डाउन से पहले हो चुकी है ऋषिकेश क्षेत्र में. बधाई हो, बधाई दो इत्यादि. फिल्म जगराज मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है. और इसके निर्देशक हैं गुरदीप कौन और मैडम सैम जो लन्दन के हैं. इसके प्रोडूसर हैं राजेंद्र गिल. कैमरामैन सरफराज अली ने चलाया है. वहीँ लाइन प्रोडूसर पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय गुप्ता हैं. फिल्म सामाजिक सरोकारों से जुडी है.
इसमें हीरो जो है वो नशे की लत में पड़ जाता है बाद में वो बच्चे का अपहरण कर लेता है. लेकिन बच्चे की माँ उससे छुड़ा लेती है बच्चे को. मुख्य बात फिल्म में कोई गाना नहीं है. फिल्म करोड़ों की बजट की बताई जा रही है. अब है लोगों को इन्तजार सिर्फ फिल्म के रिलीन होने का.