नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अब भारतीय फैंस में आईपीएल का खुमार जोरों पर हैं और हो भी क्यों ना। आईपीएल के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 को शुरु होने में बस 4 दिन का समय बचा है। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस लीग में चार चांद लगाने का काम करेगी ओपनिंग सेरेमनी जो हर साल होती है। हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में सेलिब्रिटीज का मेला देखने को मिल सकता है।
श्रद्धा कपूर दे सकती है परफॉर्मेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में जो बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करने वाले वाले हैं उनकी लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का है। बीते साल यानी 2024 में श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री-2’ ने धमाकेदार कमाई की थी। ऐसे में एक्ट्रेस को इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है।
वरुण धवन भी बांधेगे समां
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में श्रद्धा कपूर अपने ‘बिक्की’ उर्फ राजकुमार राव के साथ नहीं, बल्कि अपने बचपन के क्रश वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ परफॉर्म कर सकती हैं। ये दोनों बॉलीवुड स्टार्स ‘स्ट्रीट डांसर’ और एबीसीडी 2 में साथ काम कर चुके हैं। श्रद्धा और वरुण धवन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। ऐसे में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दोनों को साथ में परफॉर्म करते हुए देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
अरिजीत सिंह भी होंगे ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन के अलावा अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिल पर राज करने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh Song) भी ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। इससे पहले भी वो आईपीएल 2023 और वर्ल्डकप 2023 के उदघाटन समारोह में परफॉर्म कर चुके हैं। आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।