आनंद अकेला ।
सीधी। स्व नरेंद्र प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सीधी फाइटर्स और विन्ध्य इलेवन के बीच आज होगा। विजेता टीम को पुरस्कार में 51000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। जिला कलेक्टर रवींद्र चौधरी होंगे मुख्य अतिथि।
बुधवार को सीधी का छत्रसाल स्टेडियम दो टीमों के खिताबी जंग का अखाड़ा होंगी। 25 दिसम्बर से चल रहे आयोजन के बादशाह फैसला 15 जनवरी को होने वाले खिताबी मुकाबले में हो जाएगा। अंतरराज्यीय इस टूर्नामेंट में 16 दमदार टीमों ने भाग लिया। प्रतिद्वंदी टीमों को शिकस्त देते हुए फाइनल में विन्ध्य इलेवन और सीधी फाइटर्स की टीम पहुंची। इस टूर्नामेंट में जिन टीमों ने प्रतिभाग किया उसके नाम अम्बुज इलेवन, बहरी, ब्यौहारी, देवसर, नाइट राइडर, लोकल ब्वाय, एमआर रीवा, मझौली, मनीष इलेवन, पीएनबी, पिपराही, सीधी फाइटर्स, स्टार इलेवन, बजरंग क्लब, विन्ध्य इलेवन है।
टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची विन्ध्य इलेवन और सीधी फाइटर्स दोनों ही टीम मैदान में बहुत मजबूत है। विन्ध्य इलेवन जहां लक्ष्य का पीछा करने के लिए जानी जाती हैं वहीं सीधी फाइटर्स बड़े लक्ष्य रखकर मैच को अपने कब्जे में करने के लिए माहिर हैं। फाइनल में सीधी फाइटर्स के प्रभात परिहार, कामेश, राजू और मृत्युंजय सिंह और विन्ध्य इलेवन के प्रिंस मिश्रा, संजीव चौबे, राम सिंह और राहुल के बीच बेहतर खिलाड़ी बन टीम को विजेता बनाने की जंग रहेगी। टूर्नामेंट में प्रिंस का बल्ला जमकर बोल रहा है उन्होंने तीन पारी में 108 रन बनाकर टीम के जीत का आधार बने हुए है, जबकि सीधी फाइटर्स की तरफ से प्रभात परिहार गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रखे हैं। सेमीफाइनल में कामेश ने बल्ले से ताबड़तोड़ 80 रन फिर गेंदबाजी में दो ओवर में चार विकेट लेकर सीधी फाइटर्स के तुरुप के एक्का साबित हो रहे है। जबकि विन्ध्य इलेवन की तरफ से राम सिंह और गेंदबाजी में निच्छल चौबे टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा करते हैं।
टूर्नामेंट में आयोजक मनीष सिंह ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आयोजन में मुख्य अतिथि जिले के कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के हांथों विजेता ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन में विशेष दर्शक को पुरस्कृत किया जाएगा।