नई दिल्ली l भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल का मैच लॉर्ड्स के मैदान पर नहीं खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा। यह फाइनल 18 जून से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। 23 जून को रिजर्व दिन के रूप में रखा जाएगा। इसकी पुष्टि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की। उन्होंने कहा कि हां, साउथेम्प्टन में कोविड 19 की स्थिति पर नजर रखते हुए फाइनल खेला जाएगा।
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को घरेलू जमीन पर 3-1 से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका पर पहला स्थान हासिल किया। भारतीय टीम ने सर्वाधिक जीत प्रतिशत 72.2 के साथ न्यूजीलैंड को पछाड़ पहले स्थान पर पहुंची।
न्यूजीलैंड टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। न्यूजीलैंड ने 70 प्रतिशत जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए 69.2 जीत प्रतिशत रहा और वह तीसरे स्थान पर मौजूद रहा। वहीं भारत के हाथों 3-1 से सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। इंग्लैंड की टीम के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 61.4 प्रतिशत अंक ही हासिल कर पाई।