नई दिल्ली l जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को ऐसे इनपुट मिले हैं कि पांच जैश के आतंकी POK के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की फ़िराक़ में हैं. ये आतंकी IED के ज़रिए बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों ने एक अलर्ट जारी कर दिया है.
बड़े आतंकी हमले का इनपुट
खुफिया एजेंसियों ने 3 दिन पहले एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के JANDROT इलाक़े में मौजूद हैं, आतंकियों के साथ एक गाइड भी है.
जैश के ये पांच आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर IED के ज़रिए आतंकी हमला करने की फिराक में हैं. आतंकी सिक्योरिटी फ़ोर्स को भी निशाना बना सकते हैं. पूरी तैयारी कर ली गई है और फ़ॉर्वर्ड लोकेशन और LOC के पास रेकी भी पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों के इस अलर्ट को सभी ने काफी गंभीरता से लिया है.
सुरक्षाबल तैयार, IED से हमला संभव
इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे अलर्ट जारी किए गए हैं और सुरक्षाबलों ने उसी के मुताबिक अपनी तैयारी रखी है. अभी पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकी हमले बढ़े हैं. हर दूसरे दिन सुरक्षाबलों की आतंकियों संग मुठभेड़ हो रही है. कई आतंकियों का सफाया भी किया जा रहा है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि आतंकी बौखला गए हैं. वो इस बौखलाहट में किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं.
जानकारी मिली है कि जून 2021 तक कुल 57 लोगों ने जम्मू-कश्मीर में आतंक की राह पकड़ी है, जिसमें लश्कर में 28 आतंकी, हिजबुल मुजाहिदीन में 13 आतंकी, अल-बदर में 11 और जैश में 3 आतंकी शामिल हुए. इसके अलावा कई ऐसे भी आतंकी हैं जो अभी लॉन्च पैड के करीब मौजूद हैं.
खबर इनपुट एजेंसी से