नई दिल्ली : एक सप्ताह से विमानों को मिल रही बम ब्लास्ट की फर्जी धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस हफ्ते करीब 50 धमकी भरे फर्जी कॉल्स ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद हराम कर दी. इस बीच शनिवार को भी पांच अकासा एयर और पांच इंडिगो फ्लाइट्स को बम उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. बीते 24 घंटे में 11 विमानों के मिली धमकी के मामले ने दिल्ली ही नहीं बल्कि विदेशों के एयरपोर्ट्स पर हंगामा मचा रखा है. दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की उड़ान (यूके17) को बम की धमकी के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया. जबकि जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX 196) को धमकी दी गई, जो फर्जी निकली.
एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी मिली धमकी
दुबई-जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान में बम की धमकी के कारण जयपुर-दुबई (IX 195) फ्लाइट को एयरपोर्ट से उतारने में देरी हुई, फ्लाइट को सुबह 6:10 बजे उड़ान भरना था, जो धमकी के बाद 7:45 बजे दुबई के लिए रवाना हुई. फ्लाइट अपने गंतव्य की ओर जा रही थी, इस बीच, विस्तारा की उड़ान जिसे फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया था, बाद में लंदन के लिए उड़ान भरी. विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया, ’18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान UK17 को सोशल मीडिया पर धमकी मिली. प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियात के तौर पर, पायलटों ने उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया.’
यात्रियों को विमान से उतारा गया
वहीं, दूसरी तरफ अकासा एयरलाइंस ने कहा, ’19 अक्टूबर, 2024 को संचालित होने वाली हमारी कुछ उड़ानों को आज सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ है. सुरक्षा और प्रोटोकॉल प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया. हम आपकी समझ का अनुरोध करते हैं क्योंकि जमीन पर हमारी टीम ने असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया.’
टेकऑफ से ठीक पहले मिली धमकी
बेंगलुरु से मुंबई जा रही अकासा एयरलाइन की फ्लाइट को उड़ान से कुछ देर पहले बम की धमकी मिली. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट क्यूपी 1366 को प्रस्थान से कुछ देर पहले एक सुरक्षा अलर्ट मिला. हालांकि, एसओपी के अनुसार मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए विमान की पूरी तरह से जांच की गई. किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इसके बाद सुरक्षा जांच के बाद विमान को उड़ान के लिए एनओसी दे दी गई, विमान ने कई घंटे की देरी से मुंबई से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी.’