नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में बुधवार 3 अप्रैल की शाम उस समय इतिहास रचा गया जब श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर की टीम ने 272 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने ये पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। टीम की ओर से कोई बल्लेबाज शतक तो नहीं बना पाया, मगर हर खिलाड़ी ने अपना-अपना पूरा योगदान दिया।
केकेआर को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन का रहा जिन्होंने 85 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ आईपीएल के 17 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक सीजन में दो बार 250 रन का आंकड़ा पार हुआ हो। जी हां, केकेआर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
आईपीएल के इतिहास में कुल 4 बार टीमों ने 250 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें दो बार तो यह कारनामा आईपीएल 2024 में हुआ है।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार 250 रन का आंकड़ा पार करने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की थी। आरसीबी ने 2013 में क्रिस गेल की 175 रनों की धुआंधार पारी के दम पर 263 रन बनाए थे। इसके बाद 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स पंजाब किंग्स के खिलाफ 250 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही थी, मगर वह आरसीबी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी। एलएसजी ने 257 रन बनाए थे।
पिछले 11 सालों से अटूट आरसीबी के इस हाइएस्ट स्कोर को आईपीएल 2024 में एक नहीं बल्कि दो-दो बार तोड़ा जा चुका है। पहले सनराइजर्स ने तो अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह कमाल करके दिखाया है। जिस तरह से यह आईपीएल का सीजन चल रहा है, उसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा सकती है कि फैंस को तीसरी बार भी यह कमाल होते हुए दिख सकता है।