बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स की पत्नी ने सोते समय उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट दिया जिसके बाद अचानक हुए हमले से पति की आंख खुल गई और वह दर्द से जोर-जोर से चिल्लाने लगा. बताया जा रहा है कि पूरी घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना भलीसर गांव में 1 अक्टूबर की है जिसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि महिला की शादी आटा-साटा प्रथा के तहत हुई है जिसके बाद महिला ने दूसरी शादी करने के लिए सोते हुए पति के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला किया.
वहीं मामले को सुलझाने के लिए करीब एक महीने तक दोनों पक्षों में सामाजिक स्तर पर पंचायत भी चली है लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं निकला. इधर पति की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में पीड़ित का घाव भर चुका है जिसके बाद पुलिस अब पत्नी से पूछताछ में जुट गई है.
पीड़ित युवक गोमाराम ने शिकायत में बताया है कि 6 महीने पहले उसकी शादी कानू देवी से हुई थी जो सनावड़ा बाड़मेर की रहने वाली है. वहीं घटना की रात वह खेत में पत्नी के साथ सो रहा था. इस दौरान पत्नी फोन पर बहन और बहनोई से बात कर रही थी और अचानक उनके बीच किसी बात पर बहस हुई और थोड़ी देर बाद उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. वह दर्द से चीख उठा और उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी जाग गए. इसके बाद उसे अगले दिन सुबह प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसका इलाज करवाया गया. वहीं इस मामले में करीब एक महीने तक दोनों पक्षों की ओर से पंच-पंचायतें भी चली लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसके बाद अब मामला पुलिस थाने में पहुंच गया है.
वहीं पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने कहा है कि उसके बहन-बहनोई ने कहा था कि तू पति का प्राइवेट पार्ट काट दे जिससे वह नामर्द हो जाएगा और फिर तेरा तलाक आसानी से हो जाएगा और इसके बाद तेरी पसंद के लड़के से शादी हो जाएगी. इधर पीड़ित की पत्नी ने घटना के 5 दिन बाद 6 अक्टूबर को पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला थाने में एक दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला भी दर्ज करवा रखा है. इसके बाद वह घर छोड़कर मायके चली गई थी.
पीड़ित युवक ने बताया कि 1 अक्टूबर की घटना के बाद पत्नी ने महिला थाने में उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला भी दर्ज करवा रखा है और जब पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे बुलाया तो उसने पत्नी की करतूत के बारे में बताया.