नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी में होना है, लेकिन अबतक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है। ऐसे में भारतीय टीम के पड़ोसी मुल्क जाने से मनाही के कारण मामला फंसा हुआ है। इस मामले को सलटाने के लिए इंटनेशनल क्रिकेट बोर्ड (ICC Board) की शुक्रवार (29 नवंबर) को बैठक है। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है।
बोर्ड की बैठक के दौरान 3 बिंदुओं पर चर्चा होगी। हाइब्रिड मॉडल, जिसमें अधिकांश मैच पाकिस्तान में हों, लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जाएं। दूसरा विकल्प यह है कि टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान के बाहर खेला जाए है और पीसीबी के पास मेजबानी के अधिकार बरकरार रखने का विकल्प हो। पूरा आयोजन पाकिस्तान में हो, लेकिन भारत के बिना। वित्तीय नुकसान को देखते हुए अंतिम विकल्प लगभग असंभव है। वहीं पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं है।