आनंद अकेला की खास रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव को लेकर 27 अगस्त को एक विशेष बैठक बुलाई है। उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को एक विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी बिगुल फूंकने के साथ ही कांग्रेस भी अब उपचुनाव की तैयारियों में जोरों से जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव में किसी भी तरह की कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। इसके मद्देनजर पार्टी विशेष रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी की तरफ से चुनावी रणनीति के लिए विधानसभा प्रभारियों की बैठक 27 अगस्त को बुलाई गई है। इसमें हर विधानसभा की जानकारी लेकर आगे की रणनीति का मसौदा तैयार किया जाएगा।
इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर गोपनीय तरीके से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें कर विचार मंथन कर रहे हैं। चुनावी तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक में प्रभारियों से पूरी जानकारी लेकर आने के लिए कहा गया है। जिसमें विस क्षेत्र में संगठन की स्थिति से लेकर पार्टी की वास्तविक स्थिति और अपनी कमजोरियों की जानकारी प्रमुख है। पार्टी का मानना है कि उपचुनाव से पहले इन खामियों को दूर कर लेना चाहिए।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को विशेष जिम्मेदारी
भाजपा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद अब कांग्रेस ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं से सीधे जुड़ने की रणनीति बनाई जा रही है। क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्या समस्याएं है और उनकी पार्टी से क्या शिकायतें हैं इसको लेकर एक विशेष समिति का गठन किया गया है। प्रदेश पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा इस समिति का गठन किया गया है। समिति की मुख्य जिम्मेदारी प्रदेश के वरिष्ठ और सुलझे हुए नेता अजय सिंह राहुल को सौंपी गई है। उनके अलावा इस समिति में चार अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। इस समिति का मुख्य कार्य ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुनना और उनसे चर्चा करना। साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण भी करना है। यह समिति 27 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से साथ बैठक के बाद अगले दिन 28 अगस्त से क्षेत्र भ्रमण में निकल जाएगी। 28 अगस्त को समिति दतिया में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्याओं और शिकायतों को सुनेगी। इसके पश्चात् अगले जिले के लिए रवाना होगी। संभाग के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के बाद समिति अपनी गुप्त रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपेगी। समिति में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के अलावा अरुण यादव, डा गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और कमलेश्वर पटेल को रखा गया है।