ऋषिकेश : पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता को डोईवाला जैसे हॉट सीट का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है, ऋषिकेश निवासी संदीप गुप्ता आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए डोईवाला क्षेत्र से प्रभारी होंगे ऐसे में उनको यह बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी हैं. संदीप गुप्ता इससे पहले दर्जा धारी राज्य मंत्री भी रहे हैं उत्तराखंड में और भाजपा जिला अध्यक्ष के पद पर रहे हैं. उनकी पकड़ सभी वर्गों में मानी जाती है और एक कद्द्वार नेता मानते जाते हैं भारतीय जनता पार्टी के संदीप गुप्ता.
युवाओं में ख़ास तौर पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. संदीप गुप्ता युवा तो हैं ही साथ-साथ तेज तर्रार भाजपा नेताओं में उनका नाम आता है. संगठनात्मक रूप से भी उनकी काफी पकड़ मजबूत मानी जाती है. प्रभारी बनने पर पहली बार उनका ऋषिकेश में स्वागत किया गया आज रेलवे रोड पर .इस मौके पर ‘नेशनल फ्रंटीयर’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, जो केंद्र और राज्य ने विकास कार्य किये हैं इसकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते थे. विकास कार्य होने से लोग खुश हैं. आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना या अन्य योजनाएं, राज्य में वात्सल्य योजना हो या अन्य योजनाएं प्रदेश के लोग खुश हैं .डोईवाला में जितना विकास कार्य किया है, सड़कें बनी हैं वहां पर, कनेक्टिविटी अच्छी की है सरकार ने. गुप्ता का कहना था वहां की जनता खुश है और ऐतिहासिक मतों से जीतेगी भाजपा वहां पर. गुटबाजी पर बोलते हुए उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ता के बल पर जीतती है मैंने भी चुनाव लड़ा था कुछ हिस्सा मेरे क्षेत्र का भी है वहां पर,मैं लोगों को जनता हूँ वहां पर लोग मुझे जानते हैं.गुप्ता ने बताया सभी सर्वे में आ रहा है भाजपा राज्य में सरकार बनाने जा रही है जो सत्य है.
ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करेंगे हम. एक टीम की तरह कार्य होगा. हमारे यहाँ कार्यकर्ता की सुनी जाती है. भाजपा परिवार के लोग हैं सभी. हरीश रावत के एसिड अटैक वाले बयान को उन्होंने हताश-निराश में बोला हुआ बताया, वहीँ उन्होंने कहा देश सुरक्षित रहेगा तो भाजपा के हाथ में इस बात को लोग जानते हैं. इसलिए उन्होंने बिश्वास के साथ कहा भाजपा दो तिहाई मतों से जीतने वाली है आगामी विधानसभा चुनाव में.