मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : श्यामपुर इलाके में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा एक और सेवा के साथ समाज के सामने आया है. नर सेवा ही नारायण सेवा मान कर चल रहे मोर्चा के कार्यकर्ता अब एम्बुलेंस के साथ मदद को आगे आये हैं. लक्ष है किसी भी ब्यक्ति की जान बचाई जाए. कोरोना काल के इस जटिल समय में कोविड पीड़ितों को फ्री एंबुलेंस सेवा श्यामपुर से 20 मिनट के आफ रेडियस में फ्री एंबुलेंस सेवा दी जा रही है. यानी, 20 किलोमीटर के आसपास के इलाके में. 20 किलोमीटर से दूर जाने पर जो एंबुलेंस की जिसकी आवश्यकता है वह सिर्फ एम्बुलेंस का तेल का पैसे देंगे. बाकी कोई खर्चा नहीं देंगे वे.
गाड़ी का कोई चार्ज नहीं लगेगा और यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी-आपातकाल में उत्तराखंड का कोई व्यक्ति दूर जाना चाहता है तो उनको तेल का खर्चा होगा फिर वही देना है बाकी कोई खर्च नहीं गाड़ी फ्री जाएगी छोड़ने या लेने मरीज को.यह काम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है मिल जुल कर और श्यामपुर से जिला पंचायत सदस्य और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यलया प्रभारी संजीव चौहान के नेतृत्व में हो रहा है. उनका कहना है “हम जितना कर सक रहे हैं कम है समाज के लिए. ऐसी विकट स्थित में जो मदद हो जाए हमसे अपना कर्तव्य समझ कर निभा रहे हैं. लोगों का दुःख दर्द देखा नहीं जाता है. अपनों को लोग खो रहे हैं. हम इंसान को ऐसे नहीं खोने नहीं देंगे…..किसी न किसी रूप में हम समाज में मदद जारी रहेगी.”
इस देवतुल्य काम के लिए ये प्रेरणा के लायक है समाज में. लोग जब अपने घरों में सहमे हुए हैं. दुबके हुए हैं, क्या करें क्या न करें समझ नहीं आ रहा है किसी को. कहाँ जाएँ किससे गुहार लगाए कुछ समझ नहीं आ रहा है ऐसे समय में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपने दायित्व को मानवता के प्रति मिशन के तौर पर निभाते हुए उम्दा उदाहरण समाज में पेश कर रहे हैं. जिसकी तारीफ होनी चाहिए. आखिर, इंसान खुद दूसरे इंसान की मदद नहीं करेगा तो कौन करेगा. वरना, आने वाला समय इंसान को कभी मांफ नहीं करेगा.