ऋषिकेश : आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश यानी जिसे सरकारी हॉस्पिटल भी कहते हैं आम लोग, में निशुल्क जांच सेंटर का उद्घाटन भी किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश सती मंडल अध्यक्ष भाजपा रहे मौजूद. इसके अलावा पार्षद मनीष शर्मा,जगत सिंह नेगी, राजेश लखेडा पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा और डा.विजयेश भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे मौजूद.
मरीजों की इस केंद्र पर निशुल्क जांच की जाएगी. इस केंद्र के उद्घाटन होने के बाद काफी लोगों को फायदा होगा, खासतौर पर निर्धन लोगों को जो गरीब तबका है उनको सीधे जांच करवाने में काफी लाभ होगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में चंदन डायग्नोस्टिक के माध्यम से पैथोलॉजी संबंधी 703 जांचें जिनकी सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं है वो अब यहाँ पर की जाएंगी। जिसका सीधा-सीधा लाभ क्षेत्र की जनता एवं मरीजों को मिलेगा। सरकार की तरफ से आम जन को निशुल्क स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करवाने में यह एक अहम कदम माना जा रहा है. वहीँ इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.विजयेश भारद्वाज ने बताया इससे काफी फायदा होगा मरीजों को जांच करवाने में उम्मीद है स्वास्त्य सेवाओं में इससे जरूर इजाफा होगा.
वहीँ इस अवसर पर डा.विजयेश भारद्वाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अलावा डॉ मुकेश पांडे, डॉ शिल्पी, बीपी भट्ट नीरज कुमार गुप्ता, एसएस यादव, रुचि मिश्रा,विद्यावती पूर्णिमा वाजपेई, दीपिका दास, रेखा शर्मा, निर्मला, संगीता, लक्ष्मी, अंजना, सीमा, सुनीता, हेमलता, मधु, रूना, दीपेंद्र आदि अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।