संजीव कुमार l राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ( भारत सरकार उद्यम ) के शाखा कार्यालय नैनी में दिवतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसुचित जाति एवं जनजाति के युवाओं में उद्यमिता की अलख जागना है, जिससे भविष्य मे स्वयं रोजगार स्थापित कर अन्य युवाओं को रोजगार दे सके।
निगम के उप महाप्रबन्धक श्री एस. एम. नौमान ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में आए भावी उद्यमियों से कहा कि आने वाला समय भौगोलिक परिस्थितियों में अधिक स्पर्धा का युग होगा, वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुसार अगर उन्होंने स्वयं को सूचना और प्रोद्योगिकी के अनुसार ढालने की जरूरत है ताकि भारत सरकार के चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें l इसी तारतम्य में निगम की शाखा द्वारा चलाये जा रहे एल.बी.आई. सेन्टर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यमियों के लिये निःशुल्क विभिन्न ट्रेनिंग प्रोगाम का आयोजन किया जाता है। विभिन्न प्रोगाम को अल्प अवधि पाठ्यक्रम और वर्षिक कार्यक्रम में विभाजित किया गया है ट्रेनिंग के उपरान्त रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है ताकि प्रशिक्षिणतियों का रोजगार का अवसर मिल सकें । इस अवसर पर उन्होंने निगम की विभिन्न योजनाओं विस्तारपूवर्क बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम उनके उद्योगों के प्रसार एवं सवर्धन के लिये तत्पर है।
कार्यक्रम में याका ब्लाक से पधारे श्री एस. एन. चौधरी ने इस प्रकार के उधिमता जागरूकता कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा की l साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जन जाति के बच्चों के निगम की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रबन्धक श्री तन्मय तिवारी ने कार्यक्रम में पधारे हुए भावी उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कृष्ण गोपाल जायसवाल, मुख्य प्रबन्धक ( वित्त / लेखा ), श्री रवि कान्त कुमार, उप प्रबन्धक, श्री संजीव कुमार, उप प्रबन्धक, अधिकारियों में उपस्थित रह कर सभी उद्यमियों का स्वागत किया । इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 30 भावी उद्यमियों ने भाग लिया ।