नई दिल्ली : स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अहम खबर है। ऐसे यूजर जो एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं , उनमें से कुछ यूजर्स को गूगल से सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। यानी ऐसे फोन आपने के लिए यूजलेस हो जाएंगे। क्योंकि उन फोन में किसी भी ऐप का यूज सुरक्षित नहीं होगा। असल में गूगल 4.4 किटकैट (Kitkat)वाले एंड्रॉयड फोन का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल एक अगस्त 2023 से वह 4.4 किटकैट के लिए नए अपडेट नहीं जारी करेगा।
2013 में हुआ था लांच
किटकैट को साल 2013 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में जो एंड्रॉयड फोन किटकैट सपोर्ट वाले है, वह अब बेकार हो जाएंगे। इन स्मार्टफोन को गूगल प्ले स्टोर पर नए अपडेट नहीं मिलेंगे। इसका सीधा असर यूजर्स पर पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस समय करीब एक फीसदी फोन और टैबलेट ऐसे हैं जो अभी भी एंड्रॉइड किटकैट एंड्रॉइड सिस्टम पर बेस्ड हैं। ऐसे में नए फैसले से इन यूजर्स पर सीधा असर होगा।
ऐसे चेक करें अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम
अगर आप अपने फोन को लेकर कंफ्यूज है और यह चेक करना चाहते हैं कि आपका फोन कौन-से ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है । तो ऐसा बेहद आसान तरीके से पता किया जा सकता है। इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट्स पर जाएं। वहां पर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम का मौजूदा वर्जन दिखाई देगा। अगर यह 4.4 किटकैट किटकैट है तो आपका फोन 1 अगस्त से नए अपडेट के लिए सपोर्टिव नहीं रह जाएंगा। गूगल प्ले सपोर्ट बंद होने का मतलब है कि ऑपरेटिंग सिस्टम फोन इस्तेमाल के लिहाज से सुरक्षित नहीं रहेगा।