कोरबा। सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर भले ही लाख दावे किए जाते रहें, कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा। लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। कोरबा जिले में आबकारी विभाग के वसूली वाले कारनामे आए दिन सामने आ रहे हैं। कटघोरा के पास जुराली गांव में शराब पकड़ने के नाम पर आबकारी की टीम ने एक ग्रामीण से 15,000 हजार रुपये झटक लिए। वीडियो में आबकारी टीम कई प्रकार के दावे करते नजर आ रही है।
यह बात सही है कि कोरबा जिले के कुछ गांवों में अवैध रूप से शराब बनती है और इसे बेचा जाता है। जिन लोगों को शराब बनाने की छूट मिली हुई है वह भी आबकारी विभाग की टीम का कोप भाजन बन चुके हैं और इसी को लेकर पिछले दिनों गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदर्शन भी किया था। हाल में ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें कटघोरा के पास जुराली गांव में शराब पकड़ने के लिए पहुंची आबकारी की टीम ने कार्रवाई नहीं करने की शर्त पर ₹15000 बड़ी आसानी से हासिल कर लिए। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो किसी जागरूक व्यक्ति ने बना लिया। इस वीडियो में आबकारी के कर्मी खाकी रंग की ड्रैस में नजर आ रहे हैं। मौके पर मामले को लेकर बातचीत की जा रही है और सौदेबाजी को अंतिम रूप देते हुए रुपए पेश करने की तस्वीर भी नजर आ रही है। इसमें एक कर्मचारी रुपए लेने मे संकोच करता दिख रहा है जिसे दूसरा कर्मी कह रहा है कि सब अपने लोग हैं।