पटना: भोजपुरी गायिका देवी के गीत ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर बीजेपी के कार्यक्रम में हंगामा होने के बाद अब बिहार में सियासत तेज हो गई है. दरअसल बीजेपी के कार्यक्रम में ईश्वर अल्लाह तेरे नाम गाने को लेकर भोजपुरी सिंगर देवी को मंच सी ही माफी मांगनी पड़ी थी. जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला था. वहीं अब इस मामले में बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने कहा लालू यादव जिन शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उनकी जुबान से शोभा नहीं देता है. जिस उम्र में लालू यादव चल रहे हैं शायद यही समय है कि वह भजन सुने. उनको तो बीजेपी और नीतीश कुमार का धन्यवाद देना चाहिए. आपने 15 साल में जंगल, गुंडाराज से प्रसिद्ध पाया. रघुपति राघव राजा राम आपके जमाने में नहीं चलता था. आपका समय में चलता था रघुपति राघव राजा राम मेरे रिश्तेदार लुटे बचाने का काम मेरा.
वहीं राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गायिका देवी ने महात्मा गांधी का भजन गाया तो जो नफरत फैलाने वाली शक्तियां हैं उन्होंने इसका विरोध किया. इस तरह के नफरत का माहौल बीजेपी देश के अंदर महात्मा गांधी के विचारों को कुचलना के लिए साजिश कर रही है. वहीं राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जो पूजनीय है उनका सबसे प्रिय भजन गाने पर हंगामा हुआ. बीजेपी के लोगों ने जिस तरह से हंगामा किया और गायिका को माफी मांगने को मजबूर किया गया. यह कैसा शासन है. बीजेपी ने सीएमओ को अपने कब्जे में ले लिया है.