होशियारपुर l फिल्म स्पेशल 26 की तरह पंजाब के होशियारपुर में भी एक गैंग पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि खुद को सरकारी अधिकारी बताकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब एक करोड़ रुपये कैश, 22 हजार रुपये के जाली नोट, चार जीप, चार लैपटॉप, चार्जर, वजन करने वाली मशीन, नोट गिनने वाली मशीन, 322 डायरी और रजिस्टर के अलावा 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.
बना रखा था खुद का फ्लाइंग स्क्वायड
पुलिस ने बताया कि गिरोह के लोग पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों की तरह अपना हुलिया बनाए रहते थे. इन्होंने अपना एक ‘फ्लाइंग स्क्वायड’ बना रखा था और अवैध खनन के खिलाफ अभियान के नाम पर कार्रवाई के बहाने ड्राइवरों से पैसे वसूल किया करते थे.
पंजाब, हिमाचल प्रदेश में थे सक्रिय
पुलिस ने कहा कि बताया कि पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर और रूपनगर और हिमाचल प्रदेश के इलाकों में सक्रिय थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुमन एच निंबाले ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
25 मार्च को हुई थी पहली गिरफ्तारी
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना मिली कि हाजीपुर में एक निजी खनन कंपनी में काम करने वाले कुछ लोग जबरन वसूली में शामिल हैं. स्थानीय पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशान देही पर कुलविंदर सिंह और नवजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. इसक बाद पुलिस ने अनमोल नगर स्थित एक घर में छापा मारा और गैंग के दूसरे लोगों को गिरफ्तार कर लिया.