नई दिल्ली : किसी भी देश और राज्य की पहचान उसके नेता से बढ़कर इकोनॉमी से होती है. कौन सा देश या राज्य किस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहे हैं उसकी गवाही देश या राज्य की जीडीपी के आंकड़े देते हैं. इस ग्रोथ को रफ्तार देश या राज्य में होने वाले कैपिटल एक्सपेंडिचर से मिलती है. देश तभी आगे बढ़ेगा जब उसके पहियों में जान होगी. देश के पहिये हैं उसके राज्य. जब राज्य ही बेदम होंगे तो देश कैसे आगे बढ़ सकेगा.
भारत जैसे देश में स्थिति कुछ ऐसी ही है. फिर क्यों ना राज्य भी उन कारोबारियों की ओर देखें जो इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने से हिचकिचाते नहीं है. फिर चाहे उन कारोबारियों में नाम गौतम अडानी का क्यों ना हो. वो राज्य कर्नाटक ही क्यों ना हो, जहां हाल में कांग्रेस की सरकार बनी है और इस चुनाव में पीएम मोदी और अडानी के बीच संबंध और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट एक मुद्दा था. आज वो ही कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अडानी के लिए रेड कार्पेट बिछा रही है.
सवाल वही है क्या गौतम अडानी देश की इकोनॉमी के लिए इतने जरूरी हो गए हैं? क्या गौतम अडानी के बिना देश के किसी भी राज्य को विकास होना संभव नहीं है? लग कुछ ऐसा ही रहा है. फिर चाहे गुजरात हो, या फिर राजस्थान, जहां कांग्रेस की गहलोत सरकार है. छत्तीसगढ़ भी इसी फेहरिस्त में आता है. उत्तराखंड, झारखंड, बिहार आप राज्यों के नाम लेते जाइये और प्रोजेक्ट्स की गिनती शुरू कर दीजिए आपको अडानी ही अडानी दिखाई देंगे.
याद कीजिये 2 नवंबर 2022 का वो दिन जब बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा गौतम अडानी के बेटे करन अडानी ने किया था. कर्नाटक देश की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है और इसे आगे बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश की जरुरत है. अगर अडानी का एक लाख करोड़ रुपये का निवेश दिखाई दे तो सारे शिकवे और राजनीति भुलाकर आगे रेड कार्पेट बिछाना ही पड़ता है.
किन-किन राज्यों में अडानी का कितना निवेश
- राजस्थान: इसी साल जनवरी के महीने में निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गौतम अडानी ने खुद जानकारी दी थी कि वो राजस्थान में 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं. जहां पर ग्रुप 10 हजार मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट, सीमेंट प्लांट और जयपुर एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की योजना है.
- वेस्ट बंगाल: अडानी ने साल 2022 में वेस्ट बंगाल में ताजपुर पोर्ट को डेवलप करने और इंफ्रा पर खर्च करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया हुआ है. यह पूरा डेवलपमेंट अडानी पोर्ट एंड एसईजेड की ओर से किया जाएगा.
- आंध्रप्रदेश: गौतम अडानी ने साल 2022 में आंध्रप्रदेश में दो सोलर पॉवर प्रोजेक्ट ऐलान किया था. एक 10 हजार मेगावॉट का तो दूसरा 3700 मेगावॉट का. इन दोनों के लिए अडानी ग्रुप ने 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया हुआ है. इस इंवेस्टमेंट से 10 हजार से ज्यादा जॉब क्रिएट होंगी.
- ओडिशा: दिसंबर 2022 में गौतम अडानी के बेटे करन अडानी ने ओडिशा में अगले एक दशक में 7.3 बिलियन डॉलर यानी 600 बिलियन रुपये के निवेश का ऐलान किया हुआ है. जिसके तहत धामरा पोर्ट, एल्युमिना रिफाइनरी और आयरन ओर प्रोजेक्ट में निवेश किया जाएगा.
- गुजरात: अडानी ग्रुप गुजरात के ख्वाडा में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर हाइब्रिड पार्क बनाने जा रहा है. जिसपर गौतम अडानी 30 हजार करोड़ रुपये खर्च करेंगे. अगले पांच सालों में अडानी ग्रुप 55 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगा.
- मध्यप्रदेश: जनवरी में प्रदेश में आयोजित हुए समिट में गौतम अडानी के बेटे प्रवण अडानी ने प्रदेश में 600 अरब रुपये के निवेश का ऐलान किया था. जिसमें अलग—अलग सेक्टर में निवेश किया जाना है. मौजूदा समय में 275 बिलियन रुपये का निवेश किया हुआ है, जिसके तहत पॉवर जेनरेशन एंड ट्रांसमिशन, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, सीमेंट प्लांट और एग्रो के क्षेत्र में काम कर रहा है.
- झारखंड: साल 2017 में प्रदेश में अडानी ने 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. यह पूरा निवेश अल्ट्रा मेगा पॉवर प्लांट में किया हुआ है. जिससे हजारों लोगों की जॉब भी क्रिएट हुई हैं.