ऋषिकेश : आज एक कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता संकुल भवन लक्ष्मण झूला मे सम्पन हुई। मुस्कान एक पहल के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें यम्केश्वर् विकास खंड के 15 विधालयों के छात्र छात्राओ ने भाग लिया, मुस्कान एक पहल की ओर से यह प्रतियोगिता हर वर्ष सम्पन्न कराई जाती है।
इस बार प्रथम,दुतीय,तृतीय स्थान पर आए छात्र छात्राओ को टेबलेट और मोबाइल का पुरस्कार वितरण किया गया।बाकी सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओ को सांत्वाना पुरस्कार का वितरण किया गया।प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज बुधौली की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान, इंटर कॉलेज पोखरखाल के सुमित राणा ने द्वितीय स्थान तथा रा इ का हीराखल की साक्षी रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।पहला नंबर इंटर कॉलेज बुधोली की छात्रा अनामिका रावत रही।इस अवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुस्कान की तरफ से आए अध्यक्ष मधुसुदन बलूनी ,संस्थापक रामेश्वर प्रसाद कुकरेती,कोषाध्यक्ष योगेश जोशी, विश्वजीत नेगी (अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखंड) महेश्वर प्रसाद कुकरेती,यशपाल असवाल समाजसेवी सत्य प्रकाश कंडवाल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुकरेती ,सुमन प्रकाश भट्ट नंदकिशोर गौड़ द्वारा किया गया। जबकि कंप्यूटर सहयोग अनूप घिल्डियाल जी का रहा। कार्यक्रम मार्गदर्शक शिक्षक मनोज राणा, राजेश भट्ट, गजानंद पैन्यूली, विरेन्द्र तंवर, अनीता बौंठियाल, रश्मि सकलानी, कविता यादव जे पी बड़थ्वाल, महादीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुस्कान के संस्थापक रामेश्वर प्रसाद कुकरेती ने हर स्कूल के लिए एक बॉलीबॉल और नेट भी आज के कार्यक्रम ने दिए।