नई दिल्ली l आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोजाना 100 रुपए जमा करने पर आपका बुढ़ापा सुरक्षित रहता है. 60 वर्ष की उम्र में जब आप रिटायर होंगे तो आपके अकाउंट में 1 करोड़ 15 लाख रुपए रहेंगे. इसका कुछ हिस्सा आप एकसाथ निकाल पाएंगे साथ ही कुछ हिस्से से आपको मंथनी पेंशन भी मिलती रहेगी.
नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी ही योजना है जिसका मकसद बुढ़ापे को सुरक्षित करना है. इसकी शुरुआत 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए की गई थी, लेकिन 2009 में इसे आम जनता के लिए भी खोल दिया गया. इसमें आपको 60 साल की उम्र तक योगदान करना होता है. पेंशन फंड जब रिटायरमेंट पर मैच्योर होता है तो कुछ हिस्सा एकसाथ निकाल सकते हैं. कुछ हिस्से से आपको मंथली पेंशन मिलती है. इस स्कीम में रोजाना 100 रुपया जमा करने से 60 साल की उम्र में एकमुश्त 69 लाख और पेंशन के रूप में हर महीने 19 हजार रुपए मिलेगी.
1.15 करोड़ का बनेगा कॉर्पस
NPS ट्रस्ट कैलकुलेटर के मुताबिक अगर A की उम्र 25 साल है और वह रोजाना 100 रुपए यानी हर महीने 3000 रुपए नेशनल पेंशन सिस्टम में जमा करता है तो उसका भविष्य सुखमय बीतेगा. 100 रुपए रोजाना के हिसाब से वह 35 सालों में 12 लाख 60 हजार रुपए जमा करेगा. अगर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 10 फीसदी सालाना मान लिया जाए तो मैच्योरिटी पर यह कॉर्पस 1 करोड़ 15 लाख के करीब का होगा.
40 फीसदी पेंशन कॉर्पस के लिए रखना जरूरी
मान लीजिए वह इस कॉर्पस का 40 फीसदी पेंशन के लिए रखता है जो कि मिनिमम लिमिट है. NPS कॉर्पस के मैच्योर होने पर अधिकतम 60 फीसदी एकसाथ निकाले जा सकते हैं. इस परिस्थिति में पेंशन फंड करीब 46 लाख रुपए का होगा और वह एकसाथ करीब 69 लाख रुपए निकाल पाएगा. अगर वह अपने पेंशन फंड पर सालाना 5 फीसदी का रिटर्न उम्मीद कर रहा है तो उसे हर महीने पेंशन के रूप में 19200 रुपए के करीब मिलेगी.
ऐवरेज रिटर्न 9.65 फीसदी
NPS को दुनिया के बेहतरीन पेंशनल स्कीम के रूप में माना जाता है. पिछले 10 सालों का ऐवरेज रिटर्न 9.65 फीसदी के करीब रहा है. टैक्स सेविंग की बात करें तो 80सी के तहत 1.5 लाख तक सालाना डिडक्शन का फायदा मिलता है. इसके अलावा 80CCD(1B) के तहत 50 हजार का अडिशनल टैक्स बेनिफिट मिलता है. इस स्कीम में सालाना कम से कम 1000 रुपए जमा करने होंगे.