सुरक्षित भविष्य के लिए सही स्कीम में निवेश बेहद मायने रखता है. इससे जरूरत के वक्त आपको मोटी रकम मिलती है. अगर आप लंबे समय के लिए इंवेस्ट करना चाहते हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें आप हर महीने सिर्फ एक हजार रुपए बचाकर मैच्योरिटी पर 26 लाख तक की मोटी रकम पा सकते हैं.
इस स्कीम में आपको अच्छा ब्याज मिलेगा. साथ ही टैक्स पर भी बचत होती है. PPF खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है. मगर आप चाहे तो 5-5 साल के लिए इसे आगे बढ़ा सकते हैं. इस वक्त पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. इसमें ज्यादा रिटर्न पाने के लिए PPF में निवेश बेहद कम उम्र से करना ज्यादा फायदेमंद होता है.
15 साल के निवेश जानिए कितना होगा फायदा
PPF में न्यूनतम 15 साल के लिए निवेश होता है. ऐसे में अगर आप हर महीने 1000 रुपये 15 साल तक जमा करते रहेंगे, तो आप कुल 1.80 लाख रुपये जमा करेंगे. वर्तमान में मिलने वाले 7.1 परसेंट ब्याज के हिसाब से आपको 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपये मिलेंगे. यानी इसमें आपको 1.45 लाख रुपये का फायदा होगा.
जानिए कैसे मिलेंगे 26 लाख
PPF खाते को हर 5 साल के लिए बढ़ाने की सुविधा मिलती है. अगर आप रिटायरमेंट के समय एक अच्छा फंड चाहते हैं तो इसे बढ़ाते रहें और 40वें साल तक आपका पैसा काफी बढ़ जाएगा. यानी 40वें साल में आपके पीपीएफ खाते में पैसा बढ़कर 26.32 लाख रुपये हो जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आप 20 साल की उम्र से 1000 रुपये जोड़ रहे हैं तो रिटायरमेंट तक आपका फंड 26.32 लाख रुपये का तैयार हो जाएगा.
खाता खुलवाने की प्रक्रिया
पीपीएफ खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवाया जा सकता है. इसे आप अपने नाम से या नाबालिग के लिए गार्जियन के साथ खोला जा सकता है. हालांकि इसमें ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा नहीं मिलती है. आप चाहे तो किसी को नॉमिनी बना सकते हैं. पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 200 रुपए है. जबकि अधिकतम निवेश सीमा 150,000 रुपए प्रति वर्ष तय की गई है. ये धनराशि प्रतिवर्ष अधिकतम 12 किस्तों में या एकमुश्त जमा की जा सकती है.
खबर इनपुट एजेंसी से