नई दिल्ली। जिस तरह twitter पर यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रोसेस के बाद ब्लू टिक मिलता है उसी तरह Facebook भी अपने यूजर्स को ब्लू टिक देती है। ट्विटर की तरह फेसबुक पर भी यूजर्स के नाम के आगे ब्लू टिक लगा होता है। बड़ी बड़ी हस्तियां या कंपनी भी ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद या अपनी कंपनी को वेरीफाई करा के ब्लू टिक लेती है।
ब्लू टिक से क्या फायदा होता है
इस ब्लू टिक के मिलने के बाद कोई व्यक्ति या उसकी कंपनी को उसके असली अकाउंट होने की प्रमाणिकता मिल जाती है। इसके अलावा यूजर्स को लाइक्स भी ज्यादा मिलने की संभावना रहती है।
Facebook पर ब्लू टिक पाने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले आपको जिस फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कराना है उसे लॉग-इन करें.
- फिर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके Settings & Privacy के ऑप्शन पर जाना है.
- इसके बाद Settings & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करके Personal and Account Information पर जाएँ .
- इसके लिए यूजर्स को एक फॉर्म भरने की आवश्यकता होती है.
- इसके बाद आपको काफी विकल्प मिल जाते हैं। अब अगर आपने अपना प्रोफाइल या पेज में से जिसे वेरीफाई कराना है उसके बारे मे बताना होगा।
- अब आपको वेरिफिकेशन के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कर उसकी कॉपी अपलोड करनी होगी।
- अब आपसे आपके देश का नाम पूछा जायेगा. यहाँ India सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑडिशन ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- और फिर अपने फेसबुक अकाउंट से 5 आर्टिकल / पोस्ट के लिंक अपलोड करें।
- फिर नीचे दिख रहे Send बटन पर क्लिक कर दें। इससे ब्लू टिक के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
अब अगर आपकी जानकारी सब सही लगी तो फेसबुक अगले 48 घंटे के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई कर देगी. फिर आप भी वेरीफाई हो जायेंगे. और अगर फेसबुक को आपकी जानकारी गलत लगी या वो उनके मापदंडों के अनुसार सही नहीं है तो वो रिजेक्ट भी कर सकती है.