इंदौर। इन दिनों लोगों का ज्यादातर समय इंटरनेट पर गुजर रहा है। दिन में चार से पांच घंटे विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं। किंतु इंदौर के कई युवा इसका उपयोग सही दिशा में करते हुए अपनी स्किल को बेहतर कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इंटरनेट के माध्यम से ये अपने बिजनेस को बढ़ा रहे हैं और अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं।
किसी ने घर पर रहते हुए ही इंटरनेट की दुनिया से बहुत कुछ सीखकर अपने करियर में नई ऊंचाइयां पाईं, तो किसी ने अपने स्टार्टअप को इससे पहचान दिलाई। कई युवा ऐसे भी हैं, जो इंटरनेट की मदद से इंदौर को देशभर में पहचान दिला रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इंदौर के विभिन्न प्लेटफार्म पर 10 लाख से ज्यादा यूजर जुड़े हुए हैं, वे शहर की जानकारियों को देशभर में साझा करने में योगदान दे रहे हैं। इंटरनेट पर इंदौरी युवाओं के एक्टिव रहने से यहां की कोई भी जानकारी कुछ ही घंटे में देशभर में पहुंच रही है। नईदुनिया सिटी ने ऐसे ही कुछ इंटरनेट प्रेमियों से बात की, जिन्होंने इसका बेहतर उपयोग कर इंदौर के साथ खुद को देशभर में पहुंचाया है।
इंटरनेट से ही मिल सकी मुझे देशभर में पहचान
देशभर में सफल स्टार्टअप एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौरे कहते हैं- मैंने एक छोटे से स्टाल से चाय का बिजनेस शुरू किया था। इसका कंसेप्ट कुछ ऐसा था कि युवाओं को चाय के साथ उनके विचार शेयर करने की जगह मिले। मेरी स्टोरी इंटरनेट मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो गई और रोजाना हजारों चाय प्रेमी हमारे स्टाल पर आने लगे। धीरे-धीरे कारवां बढ़ता गया और आज इंदौर सहित देशभर के कई शहरों में हमारे फ्रेंचाइजी स्टाल स्थापित हो चुके हैं। यह इंटरनेट से ही संभव हो पाया।
डिजिटल मीडिया में ऊंचाइयों पर पहुंचे
इंटरनेट की दुनिया में इंदौर के शशांक चौरे भी प्रसिद्ध नाम हैं। शशांक ने कालेज के दिनों में इंटरनेट की सहायता से सायबर व डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बेहतर काम करना सीखा। इस दौरान उन्होंने सायबर अपराध के मामलों में इंदौर पुलिस की भी मदद की। कुछ ही समय में उन्हें इंटरनेट के माध्यम से देश के कई युवा जानने लगे। फिर उनके पास इंटरनेट मीडिया संबंधित कई काम आने लगे। तब उन्होंने अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी की शुरुआत की। छोटे से घर में हुई शुरुआत आज एक बड़े आफिस में बदल चुकी है।
शहर की समस्याओं को इंटरनेट से ही दूर कर रहे
अदि शर्मा ने बढ़ते हुए इंदौर शहर को देशभर में पहचान दिलाने के लिए इंदौर इंफो नाम से इंस्टाग्राम पर कुछ वर्ष पहले पेज बनाया था। शुरुआत में भरोसा नहीं था कि इंदौर की जानकारियों को अन्य शहरों में इतना पसंद किया जाएगा। इस समय उनके पेज पर हजारों नागरिक जुड़े हैं। वे शहर में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के वीडियो अपने प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं और इन्हें कुछ ही घंटों में हजारों लोग देखते हैं। शहर की समस्याओं से जुड़े वीडियो पर प्रशासन द्वारा कम समय में समाधान भी अदि की कोशिशों से हो रहा है। अवि इंटरनेट को बदलाम का माध्यम मानते हैं।
युवाओं की स्किल बेहतर करने का हथियार बनाया
कालेज के समय से ही तुषार पाल की रुचि टेक्नोलाजी में रही है। उन्होंने कालेज में ही तय कर लिया था कि कुछ वर्ष आइटी कंपनियों का अनुभव लेने के बाद शहर के युवाओं को रोजगार देंगे और उनकी स्किल को बेहतर कर करियर बनाने में मदद करेंगे। वे इंटरनेट से दुनियाभर की टेक्नोलाजी से परिचित होते हैं और अपना नालेज बढ़ाकर इसका फायदा अन्य युवाओं को देते हैं। तुषार का कहना है, इंटरनेट का उपयोग कर युवा किसी भी स्किल को बेहतर कर सकते हैं। कई युवा ऐसे हैं, जिन्होंने इंजीनियरिंग नहीं की है लेकिन इंटरनेट से सीखा और बेहतर इंजीनियर बने।