आजमगढ़: आजमगढ़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां आस्था के नाम पर लक्ष्मी गणेश पंडाल में फिल्मी गानों पर बार बालाओं ने अश्लील डांस किया. बताया जा रहा है कि मुबारकपुर थान के अंतर्गत कस्बे में दीपावली के तीसरे दिन यानी 14 नवंबर को नगर पालिका कमेटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बार-बालाओं ने किया अश्लील डांस
बताया जा रहा है कि मुबारकपुर में रहने वाले गोलू जायसवाल हर साल दीपावली से लेकर पूर्णमासी तक लक्ष्मी गणेश पूजा के लिए पंडाल लगाता है. कार्यक्रम स्थल के बैकग्राउंड के वायरल वीडियो में ओम ट्रेडिंग कंपनी और पारस ज्वैलर्स की होर्डिंग लगी है. जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईं बार-बालाओं ने अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए. भोजपुरी गानों पर जमकर डांस हुआ.
अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बार-बालाएं फिल्मी गानों पर अश्लील डांस कर रही हैं. इस दौरान लोगों ने स्टेज पर चढ़कर पैसे भी लुटाए. वहीं इसाके के कुछ बड़े बुजुर्ग इस कार्यक्रम की निंदा भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आस्था के नाम पर ऐसी अश्लीलता नहीं होनी चाहिए. ये कोई पहला मौका नहीं है कि इस तरह का अश्लील डांस हुआ हैै.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि युवती मंच पर डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो कहां का है किस समय का है इसकी जांच SHO मुबारकपुर कर रहे हैं. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी.